Fifth House of Horoscope |कुंडली में पंचम भाव के अद्भुत तथ्य, आत्म विश्लेषण के गुण के साथ विभिन्न राशियों में प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्म कुंडली का पांचवा भाव संतान और ज्ञान का भाव कहलाता है। इसके साथ ही, यह भाव बात को ग्रहण करने की मानसिक स्थिति को भी दर्शाता है! यानी जातक किस प्रकार किसी विषय के बारे में जानने की रुचि रखते हैं।