शनि गोचर 2023: 17 जनवरी को कुंभ में शनि के गोचर से इन राशियों पर दिखेगा साढ़ेसाती का प्रभाव !

शनि गोचर 2023

शनि गोचर 2023

शनि गोचर 2023- हिंदू पंचांग के अनुसार शनि पूर्व वर्ष में दिनांक 5 जून वर्ष 2022 को मकर राशि में विराजमान हुए थे। अब इस आगामी वर्ष 2023 में शनि दिनांक 17 जनवरी को कुंभ राशि में गोचर करेंगे। 

एस्ट्रोलॉजर से चैट करने के लिए: यहां क्लिक करें !

शनि गोचर 2023: शनि की साढ़ेसाती

वैदिक ज्योतिष अनुसार कलयुग के ‘दंडाधिकारी’ कहे जाने वाले न्याय के देवता शनि के हर स्थान परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। लेकिन शनि की साढ़ेसाती से कुछ राशियाँ ही प्रभावित होती हैं। शनि की साढ़े साती के तीन चरण होते हैं और यह तीनों चरण ही ज्योतिष की द्रष्टि से कुछ अशुभ व कष्टदायक होते हैं। 

हिंदी कैलेंडर की मानें तो, 17 जनवरी 2023 को रात 08 बजकर 02 मिनट पर शनि मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। कुंभ राशि में विराजित होने से शनि देव की साढ़े साती का नकारात्मक प्रभाव सबसे अधिक इन तीन राशियों पर दखें को मिलेगा। आइये चर्चा करते हैं, इन राशियों के बारे में विस्तार से:-

आपकी जन्म कुंडली में कैसा रहेगा वर्ष 2023 में शनि का प्रभाव ? जानने के लिए अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फ़ोन पर बात !

शनि गोचर 2023: शनि साढ़ेसाती से प्रभावित राशियां 

मकर राशि-

नववर्ष 2023 में शनि के कुंभ राशि में गोचर करने से मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तृतीय चरण प्रारंभ होगा। यह शनि का अंतिम चरण होता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को शनि साढ़ेसाती के प्रभाव से होने वाले दुष्परिणामों को सहना होगा। शनि गोचर 2023 के राशिफल को समझें तो इस राशि के जाताकों को मानसिक तनाव, शारीरिक कष्ट एवं आर्थिक समस्याएं हो सकती है। 

उपाय: मजदूरों में कंबलों का दान करें। 

कुंभ राशि-

वैदिक गणना के अनुसार वर्ष 2023 में कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का द्वितीय चरण शुरू हो जाएगा। साढ़ेसाती का यह द्वितीय चरण जातकों के लिए अत्यधिक कष्टदायक होता है। इसलिए शनि राशि परिवर्तन 2023 के अनुसार, आने वाला नववर्ष कुंभ राशि के लिए आर्थिक हानि होने की आशंका दर्शा रहा है।

उपाय: विकलांगों को भर पेट भोजन कराना आपके लिए अनुकूल रहेगा। 

मीन राशि-

वर्ष 2023 में शनि के कुंभ राशि में गोचर से मीन राशि पर शनि की साढ़े साती का प्रथम चरण प्रारंभ हो जाएगा। मंगल भवन के ज्योतिषाचार्यों की मानें तो, इस राशि पर शनि साढ़े साती का प्रभाव 17 अप्रेल वर्ष 2030 तक रहेगा। शनि के इस प्रथम चरण में जातकों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में 2023 में शनि गोचर के पश्चात् उन्हें सावधानी पूर्वक रहने की सलाह दी जाती है।

उपाय: भूल से भी शनिवार के दिन सरसों का तेल न ख़रीदें। 

क्या मुझे नौकरी मिलेगी ? मंगल भवन के विशेषज्ञ ज्योतिषी देंगे हर सवाल का जवाब ! 

शनि गोचर 2023: शनि की ढैय्या

वर्ष 2023 में दिनांक 17 जनवरी को शनि के कुंभ राशि में गोचर के परिणामस्वरूप, जहां कर्क एवं वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि ढैय्या आरम्भ होने वाली है। तो वहीं तुला एवं मिथुन राशि के जातकों को इस गोचर से शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल सकेगी। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए अभी क्लिक करें: मंगल भवन

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *