मीन वार्षिक राशिफल- 2025
ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, साल 2025 मीन राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा! क्योंकि, साल के प्रारंभ में, ग्रह और नक्षत्र की चाल सकारात्मक देखी जा रही है। जो कि, जातकों को शुरुआत में ही अच्छे लाभ प्रदान करेगी! साथ ही, कार्य क्षेत्र में भी लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि, अधिक परिश्रम करने की सलाह दी जाती है! अब आगे आज के ‘मंगल भवन’ के लेख में मीन राशि के साल 2025 में स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रेम जीवन, विवाह व वैवाहिक जीवन, आर्थिक पक्ष, नौकरी व व्यवसाय और कुछ आसान उपायों के बारे में चर्चा करेंगे-
ज्योतिष में- मीन राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मीन राशि! राशि चक्र की बारहवीं और अंतिम राशि है। इस राशि का प्रतीक चिन्ह दो मछलीयों का जोड़ा है। यानी मछली को संस्कृत भाषा में ‘मीन’ कहा जाता है। इसलिए, इस राशि का चिन्ह मीन (मछली) है। सामान्य तौर पर इस राशि को द्विस्वभाव राशि कहते हैं और मीन पर बृहस्पति (गुरु) ग्रह का स्वामित्व होता है। साथ ही, इस राशि को पंच तत्वों (पृथ्वी, आकाश, जल, वायु और अग्नि) में जल तत्व की राशि कहा गया है।गुरु के प्रभाव के कारण इस राशि के जातक बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व के और अस्थिर गुणों वाले होते हैं।
ज्योतिष में मीन राशि- भाग्यशाली प्रतीक
- प्रतीक चिन्ह- दो मछलियों के जोड़े
- जन्म तारीख- 19 फरवरी से 20 मार्च
- जन्माक्षर- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
- शुभ रंग- लाल और मैरून
- शुभ रत्न- पुखराज
- शुभ दिन- गुरुवार
- शुभ अंक- 3, 7
- शासक ग्रह- बृहस्पति
- अनुकूल राशियां- कर्क, वृश्चिक, मीन
मीन राशिफल साल 2025 – स्वास्थ्य
साल 2025 में, मीन राशि के जातकों के, स्वास्थ्य की बात करें तो, इस वर्ष थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है! अतः इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति सावधान और अधिक जागरूक रहने की सलाह है! इसके साथ ही, अपनी शारीरिक प्रकृति के अनुसार पौष्टिक आहार और व्यायाम के साथ नियमित दिनचर्या को अपनाना भी जरूरी है। क्योंकि, साल के प्रारंभ से लेकर मई महीने तक राहु-केतु का गोचर मीन राशि के पहले भाव को प्रभावित करेगा! जो कि, स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। मुख्य रूप से यदि किसी जातक को, गैस वगैरह की परेशानी पहले से है तो साल का शुरुआती समय अपेक्षाकृत कमजोर रह सकता है। हालांकि, मई महीने के बाद से राहु-केतु का गोचर मीन राशि के प्रथम भाव से समाप्त हो जाएगा। अतः इस मामले में आपको राहत मिल सकती है!
इसके अलावा, मार्च महीने से शनि का गोचर मीन राशि के पहले भाव में होगा और यह पूरे वर्ष बना रहेगा! यानी साल के बीच-बीच शनि का गोचर जातक के स्वास्थ्य के लिए समस्याओं का कारण बन सकता है। अतः दैनिक दिनचर्या और भोजन में, सावधानी और संतुलन बनाए रखें। साथ ही, आलस के कारण फिटनेस में भी कमी देखने को मिल सकती है। शनि के प्रभाव के कारण कन्धों, बाजुओं, कमर के आसपास व घुटनों में कुछ तकलीफ हो सकती है। ज्योतिष की सलाह में, मीन राशि के जातकों को साल 2025 में स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या से समाधान के लिए, योग-व्यायाम व संतुलित भोजन की सलाह दी जाती है! जिससे स्वयं को अधिक ऊर्जावान बनाए रखने में सहायता मिलेगी और साथ ही, साल के प्रारंभ में स्वास्थ्य के प्रति सावधान और जागरूक रहने की भी सलाह है!
मीन राशिफल साल 2025 – शिक्षा पक्ष
यदि हम मीन राशि के साल 2025 में, शिक्षा पक्ष की बात करें तो, यह उनके लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है। क्योंकि, इस राशि के लग्न भाव या राशि स्वामी गुरु बृहस्पति है; जो की उच्च शिक्षा के कारक ग्रह भी माने जाते होते हैं! वें साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक आपके तीसरे भाव में विराजित रहेंगे, जो यात्रा सम्बन्धी या किसी टूर एंड ट्रेवल्स आदि से जुड़े विषयों की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक परिणाम देने में सहायक होंगे। इसके साथ ही, जो जातक घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं! ऐसे विद्यार्थियों को भी आशाजनक व संतोषप्रद परिणाम मिल सकते हैं! लेकिन अन्य विद्यार्थियों का अपने विषय पर ध्यान केंद्रित करने में समस्या होगी का मन अपने सब्जेक्ट पर तुलनात्मक रूप से कम लग सकता है। हालांकि बुध ग्रह का गोचर बीच-बीच में आपको सपोर्ट करता रहेगा। इस कारण से परिणाम संतोषप्रद बने रहेंगे। मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर आपके चौथे भाव में हो जाएगा, जहां से बृहस्पति अष्टम, दशम और द्वादश भाव को प्रभावित करेंगे। ऐसी स्थिति में शोध के विद्यार्थियों को बृहस्पति अच्छे परिणाम दे सकते हैं। हम कह सकते हैं कि, व्यापार\व्यवसाय से जुड़े मामलों में इस वर्ष आप औसत और औसत से अधिक अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।इसके अलावा, व्यवसाय सम्बन्धी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। घर से दूर रहकर या फिर विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
अन्य विद्यार्थियों को बुध और बृहस्पति के संयुक्त प्रभाव से एवरेज या एवरेज से थोड़े से बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं। इन स्थितियों के अलावा आपके लग्न भाव पर राहु-केतु और शनि के प्रभाव को देखते हुए हम यही कहेंगे कि शिक्षा की दृष्टिकोण से यह साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। खूब मेहनत करने की स्थिति में परिणाम एवरेज से कुछ हद तक बेहतर भी रह सकते हैं। वहीं लापरवाही की स्थिति में परिणाम कमजोर भी रह सकते हैं। ऐसी स्थिति में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए, अपने सब्जेक्ट पर फोकस करने की कोशिश करते हुए; आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
मीन राशिफल साल 2025 – व्यापार\व्यवसाय
साल 2025 में, मीन राशिफल के अनुसार, यदि हम व्यापार-व्यवसाय के बारे में बात करें तो, यह उन्हें लाभ के मामलों में मिला-जुला या औसत परिणाम वाला हो सकता है। वैसे तो,मीन राशि के सप्तम भाव के स्वामी और अच्छे व्यापार व लाभ के कारक ग्रह बुध के प्रभाव से जातकों को यथासंभव सकारात्मक और अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। यानी कि साल के अधिकांश समय मीन जातकों के व्यापार-व्यवसाय के लिए अच्छा ही रहेगा! लेकिन, साथ ही, कुंडली के दसवें भाव के स्वामी गुरु बृहस्पति के गोचर को इस वर्ष कुछ विशेष लाभदायक नहीं कहा जाएगा। मीन राशिफल 2025 के अनुसार शनि ग्रह के गोचर को भी सहायक स्थिति देने वाला माना गया है। यानी कुल-मिलकर कहने का अर्थ यह कि साल 2025 में व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में परिणाम थोड़े से कमजोर रह सकते हैं। हालांकि मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति दशम भाव को देखेंगे जो आपकी मेहनत के अनुरूप आपके व्यापार व्यवसाय को तरक्की देना चाहेंगे।
मीन राशिफल साल 2025 – नौकरी पक्ष
साल 2025 मीन राशि के जातकों के नौकरी के पक्ष को समझे तो, इस साल मीन जातकों को औसत से अधिक अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। क्योंकि, इस राशि के छठे भाव के स्वामी सूर्य ग्रह पूरे साल में 4 से 5 महीने आपके लिए अनुकूल स्थितियों को देना चाहेंगे। वहीं मई के बाद छठे भाव में केतु ग्रह का गोचर भी मीन जातकों को नौकरी में समर्थन व अच्छे परिणाम प्रदान करेगा। यानी, साल के शुरुआत में नौकरी को लेकर थोड़ा सा असंतोष देखने को मिल सकता है! लेकिन साल का दूसरा हिस्सा नौकरी के दृष्टिकोण से अच्छा माना गया है। कार्यस्थल पर, वातावरण थोड़ा सा आपके प्रतिकूल रहेगा।
हालांकि, कार्यस्थल पर मीन जातकों के सहकर्मियों का व्यवहार कुछ अलग हो सकता है। लेकिन, ज्योतिष की सलाह में, यदि आप धैर्य पूर्वक कार्य करेंगे तो स्थितियां अच्छी रहेगी! क्योंकि धैर्य के साथ कार्य करने पर, मई महीने के बाद से संभवतः अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। यानी कुल-मिलाकर हम कह सकते हैं कि, साल के प्रारंभ में, नौकरी के दृष्टिकोण से समझे तो, कुछ कमजोर हो सकता है; लेकिन बाद में परिणाम अच्छे मिलेंगे। यानि साल 2025 में, नौकरी के संबंध में मीन जातकों को औसत परिणाम प्राप्त होंगे।
मीन राशिफल साल 2025 – आर्थिक पक्ष
अब हम बात करते हैं, मीन राशिफल 2025 के आर्थिक पक्ष की, तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह साल आर्थिक दृष्टि से औसत रह सकता है। क्योंकि, धन भाव के स्वामी मंगल ग्रह, साल के प्रारंभ के, कुछ महीनों में आर्थिक मामले में आपके ;लिए लाभकारी रहेंगे। उसके बाद, साल के प्रारंभ से लेकर मार्च के महीने तक लाभ भाव के स्वामी आपके बारहवें भाव में रहेंगे जो आर्थिक मामले के लिए अच्छी स्थिति नहीं है। इसके बाद ही, यानी मार्च के बाद से लाभ भाव के स्वामी आपके पहले भाव में विराजमान होंगे, जो कि, तुलनात्मक रूप से अच्छी स्थिति कही जा सकती है। लाभ भाव के स्वामी का पहले भाव में गोचर आपके लिए लाभ के रास्ते खोल देगा यानी आपके आय के साधन में वृद्धि होगी या इंक्रीमेंट इत्यादि देखने को मिल सकता है! जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती का अनुभव आएगी! वाही, कुंडली के पहले भाव में शनि का गोचर अच्छा नहीं माना जाता है।
यानी कि बहुत अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे फिर भी तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। धन के कारक ग्रह बृहस्पति साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक नवम दृष्टि से लाभ भाव को देखेंगे। हालांकि लाभ भाव में मकर राशि रहेगी और मकर राशि के साथ बृहस्पति का संबंध अच्छा नहीं होता है, फिर भी बृहस्पति की दृष्टि तो बृहस्पति की दृष्टि है; वह फायदा जरूर करवाएगी। इस तरह से हम कह सकते हैं कि यह साल आमदनी के दृष्टिकोण से आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आप अपनी मेहनत के अनुरूप हंड्रेड परसेंट न सही लेकिन 70 से 80 परसेंट लाभ प्राप्त करते रहेंगे।
मीन राशिफल साल 2025 – प्रेम जीवन (love life)
बात करें अवब, मीन राशि के साल 2025 में, प्रेम जीवन (love life) की तो, आपके पंचम भाव पर इस वर्ष किसी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव अधिक समय तक नहीं है। यह एक अच्छी स्थिति है! लेकिन, ज्योतिष में, राहु की पंचम दृष्टि को महत्व दिया जाता है, जिसके चलते साल की शुरुआत से लेकर लगभग मई महीने के मध्य भाग तक राहु का प्रभाव पंचम भाव पर माना जा सकता है। इस कारण से कोई बड़ी समस्या आपकी लव लाइफ में नहीं आएगी लेकिन छोटी-मोटी गलतफहमियां बीच-बीच में रह सकती हैं, जिन्हें आप समझदारी दिखा कर दूर कर सकते हैं और अपनी लव लाइफ को अधिक बेहतर बना सकते हैं। मई महीने के बाद राहु का प्रभाव भी पंचम भाव से दूर हो जाएगा। अतः आप अपने प्रयासों, अपने कर्मों और अपने बर्ताव के अनुसार अपनी लव लाइफ में परिणाम प्राप्त करते रहेंगे।
इसके बाद, प्रेम के कारक ग्रह शुक्र साल के अधिकांश समय आपके लिए अनुकूल रहेंगे हैं। इन सभी कारणों से सामान्य तौर पर आपकी लव लाइफ अच्छी बनी रहेगी। कुल-मिलाकर हम, कह सकते हैं कि, साल 2025 में मीन राशि के जातकों की love life अच्छी रहेगी। कोई बड़ी समस्या इस वर्ष प्रतीत नहीं हो रही है। छोटी-मोटी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। जो स्वाभाविक रूप से हल की जा सकती हैं।
मीन राशिफल साल 2025 – विवाह व वैवाहिक जीवन
मीन राशिफल 2025 के अनुसार,मीन राशि के जिन जातकों की आयु विवाह की हो गई है और वे विवाह के लिए कोशिश कर रहे हैं तो यह साल उनके लिए अनुकूल परिणाम देने वाला हो सकता है! हालाँकि, इस वर्ष थोड़े अधिक प्रयास करने की जरूरत पड़ सकती है; क्योंकि साल के प्रारंभ में, से लेकर लगभग मई महीने के मध्य भाग तक राहु व केतु का प्रभाव आपके सप्तम भाव पर बना रहेगा, जो विवाह से संबंधित मामलों में समस्या उत्पन्न करने का कार्य करेगा। हालांकि इसी समय एक अच्छी स्थिति भी होगी; जो है बृहस्पति की पंचम दृष्टि। यानी, बृहस्पति अपनी पंचम दृष्टि से आपके सप्तम भाव को देखेगा जो विवाह करने की अवसर प्रदान करेगा। यानी कि एक तरफ राहु व केतु विवाह के योग को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बृहस्पति विवाह के योग को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। और विवाह से संबंधित मामलों में गुरु बृहस्पति अधिक प्रभावशाली होते हैं! अतः विवाह के लिए प्रयत्न करना नहीं छोड़े!
जीवनसाथी का स्वास्थ्य बीच-बीच में परेशान कर सकता है या दोनों के बीच तालमेल में कुछ समस्याएं रह सकती हैं। लेकिन फिर भी अच्छी बात यह है कि, साल 2025 के पहले हिस्से में यानी मई महीने के मध्य भाग तक बृहस्पति की दृष्टि के चलते समस्याएं तो आएंगी लेकिन उनका समाधान भी हो जाएगा। वहीं, मई महीने के मध्य भाग के बाद आपके वैवाहिक जीवन में समस्याओं को दूर करने के लिए आपको बहुत प्रयत्न करने की आवश्यकता पड़ सकती है। कुल-मिलाकर हम कह सकते हैं कि, विवाह होने या वैवाहिक जीवन से संबंधित मामलों के लिए साल के प्रारंभ हिस्सा अनुकूल है! जबकि वैवाहिक जीवन के लिए पूरे वर्ष सावधानी और समझदारी दिखाने की सलाह दी जाती है।
मीन राशिफल साल 2025 – उपाय
हमारे ‘मंगल भवन’ के अनुभवी ज्योतिष आचार्यों ने साल 2025 में, मीन जातकों के लिए कुछ आसन व उचित उपाय बताए हैं! जो इस प्रकार हैं-
- मीन राशि के स्वामी ग्रह गुरु बृहस्पति हैं; जो कि, ज्ञान और मार्गदर्शन के संचालक माने जाते हैं! अतः मीन जातकों को झूठ बोलने और ज्ञान का घमंड नहीं करना चाहिए।
- साथ ही, मीन राशि के जातकों को अपना व्यक्तित्व और दूसरों के प्रति अपना आचरण शुद्ध रखने की सलाह दी जाती है! और नकारात्मक विचारों से भी स्वयं को दूर रखे।
- सृष्टि के संचालक ईश्वर पर श्रद्धा रखने के साथ-साथ मीन जातकों को पूजा-पाठ, व्रत, जप और दान आदि में ध्यान लगाने से गुरु बृहस्पति की कृपा प्राप्त होगी और सभी क्षेत्रों में सफलता मिलेगी।
- मांसाहारी भोजन और मदिरा के सेवन से दूर रहें!
- साल में प्रत्येक चौथे महीने में, जटा वाले सूखे नारियल बहते हुए निर्मल जल में प्रवाहित करें।
FAQS\ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. साल 2025 मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा?
An. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, साल 2025 मीन राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा! क्योंकि, साल के प्रारंभ में, ग्रह और नक्षत्र की चाल सकारात्मक देखी जा रही है। जो कि, जातकों को शुरुआत में ही अच्छे लाभ प्रदान करेगी! साथ ही, कार्य क्षेत्र में भी लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
Q. क्या, साल 2025 मीन जातकों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा?
An. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मीन राशि की साढ़ेसाती 2025 में समाप्त हो जाएगी! क्योंकि, 29 अप्रैल 2022 को मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ हुई थी जो कि, 29 मार्च 2025 को यह समाप्त होने वाली है।
Q. साल 2025, मीन राशि के जातकों का व्यापार\व्यवसाय कैसा रहेगा है?
An. साल 2025 में, मीन राशिफल के अनुसार, यदि हम व्यापार-व्यवसाय के बारे में बात करें तो, यह उन्हें लाभ के मामलों में मिला-जुला या औसत परिणाम वाला हो सकता है। वैसे तो,मीन राशि के सप्तम भाव के स्वामी और अच्छे व्यापार व लाभ के कारक ग्रह बुध के प्रभाव से जातकों को यथासंभव सकारात्मक और अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।
Q. क्या, साल 2025 में, मीन राशि के अविवाहित जातकों विवाह हो सकता है?
An. मीन राशिफल 2025 के अनुसार,मीन राशि के जिन जातकों की आयु विवाह की हो गई है और वे विवाह के लिए कोशिश कर रहे हैं तो यह साल उनके लिए अनुकूल परिणाम देने वाला हो सकता है!
Must Read: Yearly Predictions of 2025