Libra Yearly Horoscope 2025 | तुला, वार्षिक राशिफल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राशि चक्र की सातवीं महत्वपूर्ण राशि, तुला राशि है। राशि चक्र में इस राशि को सबसे अलग होने की संज्ञा प्राप्त है। इस राशि का प्रतीक चिन्ह एक तराजू के जैसा है, जो, पूर्णता, सुंदरता और संतुलन को इंगित करता है। तुला राशि का स्वामी ग्रह भोग-विलासिता का ग्रह शुक्र है और यह राशि वायु तत्व से सम्बन्धित है। चूंकि, उनके स्वामी ग्रह शुक्र है अतः इस राशि के जातक देखने में बहुत आकर्षक और प्रेम करने वाले होते हैं। साथ ही ये जातक, उपयोग से अधिक गुणवत्ता वाली चीजों को अधिक महत्व देते हैं। आज के इस ‘मंगल भवन’ के लेख में हम तुला राशि के साल 2025
में, जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में, जानकारी प्राप्त करेंगे-
ज्योतिष में तुला राशि- भाग्यशाली प्रतीक
- प्रतीक चिन्ह- तराजू
- जन्म तारीख- 23 सितंबर- 22 अक्टूबर
- जन्माक्षर- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
- शुभ रंग- गुलाबी, नीला
- शुभ रत्न- एमराल्ड
- शुभ दिन- रविवार, सोमवार, शनिवार
- शुभ अंक- 6
- शासक ग्रह- शुक्र
अनुकूल राशियां- मिथुन, तुला, कुंभ
तुला राशिफल 2025- स्वास्थ्य पक्ष
साल 2025 में, तुला राशिफल के अनुसार यदि हम स्वास्थ्य के पक्ष की बात करें तो, इस साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि पिछले साल की तुलना में, इस वर्ष अच्छे परिणाम मिलेंगे। क्योंकि, साल के प्रारंभ से लेकर मई महीने के मध्य तक गुरु बृहस्पति का गोचर तुला राशि के आठवें भाव में रहेगा, जो पेट, कमर या बाजू से संबंधित कुछ समस्याओं का कारण बन सकता है। इसके बाद मार्च के महीने तक शनि का गोचर पेट और मुख से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। इसके बाद शनि का गोचर अच्छे परिणाम देने लग जाएगा।
हालांकि, मार्गदर्शक गुरु बृहस्पति ग्रह मई महीने के मध्य के बाद अच्छे परिणाम देंगे! लेकिन इन सबके बीच मई महीने के बाद से राहु के गोचर से तुला राशि के जातकों को पेट से संबंधित कुछ परेशानियां हो सकती हैं। यानी ज्योतिष की सलाह में, साल के प्रारम्भ ले कुछ महीनों में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह है। जिसके बाद सामान्य रूप से स्थितियों में सुधार होता जाएगा। लेकिन, छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं। पौष्टिक आहार, नियमित दिनचर्या और थोड़ी सावधानी रखने की बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले पाएंगे। यानी कुल-मिलाकर हम कह सकते हैं कि, तुला राशि के जातकों के लिए साल 2025 स्वास्थ्य से संबंधित मामलों में मिले-जुले परिणाम देने वाला होगा। जिसमें, साल के प्रारंभिक महीने सामान्यतः सावधानी बरतने और बाद में स्थितियां अच्छी रहेगी।
तुला राशिफल 2025- शिक्षा पक्ष
तुला राशि, साल 2025 में, यदि हम मिथुन राशि के शिक्षा पक्ष को समझे तो, इस राशि के जातकों को, शिक्षा के दृष्टिकोण से भी मिले-जुले परिणाम प्राप्त होने के संकेत हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कड़ी म्हणत करने वाले विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे! लेकिन शिक्षा और पढ़ाई को गंभीरता से न लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतिकूल परिणाम मिल सकते हैं! इसके साथ ही, वर्ष के आगे के कुछ महीनों यानी मई महीने के मध्य के बाद से ही शिक्षा के स्तर में तीव्रता से सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है। यानी ऐसे जातक (विद्यार्थी) जो अपने जन्म स्थान या अपने निवास से दूर रहकर पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं या कहीं विदेश में बाहर जाकर पढ़ाई करने की कोशिश कर रहे हैं; इस वर्ष उनकी कोशिश सफल होती हुई दिखाई दे रही है।
इसके अलावा, जो जातक विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहें हैं उन्हें भी, इस वर्ष अच्छे परिणाम प्राप्त हो पाएंगे। जो जातक धर्म व अध्यात्म से संबंधित शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं उनके लिए भी मई महीने के मध्य के बाद का समय अच्छा रहेगा। वैसे तो, इसी समय से यानी मई महीने के बाद से ही राहु ग्रह आपके पंचम भाव में रहकर, प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के मन को उद्विग्न करने का कार्य कर सकते हैं। जिस कारण बार-बार आपका फोकस आपके विषय से हट सकता है, ज्योतिष की सलाह में, निरंतरता से पढ़ाई करें और ध्यान केंद्रित करें! जो आपको अच्छे परिणाम में सहायक होगा।
तुला राशिफल 2025- व्यापार\व्यवसाय
साल 2025 में, तुला राशि के व्यापार\व्यवसाय की बात करें तो, व्यापार\व्यवसाय के दृष्टिकोण यह साल तुलनात्मक रूप से अच्छे परिणाम देने वाला होगा। साल की शुरुआत यानी प्रारंभ के कुछ महीनों व्यापार कमजोर या धीमा रह सकता है। और नई योजनाएं या अन्य कोई नया कार्य विचार बनाने में भी कुछ समस्या आ सकती हैं। लेकिन, फिर मार्च के महीने के बाद शनि ग्रह के गोचर की अनुकूलता के कारण तुला जातकों को नए विचार बनाने और सोचने की क्षमता में सुधार होगा! परिणामस्वरूप आपके व्यापार\व्यवसाय पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव होगा। इसके साथ ही, बृहस्पति का गोचर भी मई महीने के मध्य के बाद अनुकूल प्रभाव देने लगेगा। जिसके कारण तुला जातकों को व्यापार\व्यवसाय में अच्छी सफलता मिलेगी। वुपार सम्बन्धी यात्राएं भी सफल रहेंगी। अपने बुजुर्गों और वरिष्ठों के श्रेष्ठ मार्गदर्शन से आप अपने व्यापार\व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।
तुला राशिफल 2025 – नौकरी पक्ष
तुला राशि के वार्षिक राशिफल की गणना में, नौकरी पक्ष की बात करें तो, साल 2025 तुलनात्मक रूप से पिछले साल से बेहतर होगा। ऐसे जातक जो नौकरी परिवर्तन करने का विचार कर रहे है; तो उनके लिए मार्च के बाद परिवर्तित करना अधिक श्रेष्ठ होगा। और यदि और भी अधिक अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहें हैं तो, संभव हो तो मई महीने के मध्य के बाद नौकरी परिवर्तन करें! यानी साल के शुरुआती महीने कुछ विशेष अच्छे नहीं हैं!
साथ ही, आपके सहकर्मी और प्रतिस्पर्धी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन मार्च के महीने के बाद आप सार्थक जगह प्राप्त कर लेंगे। नौकरी पक्ष को देखते हुए हम कह सकते हैं कि, साल 2025 तुला राशि के जातकों को मिला-जुला परिणाम प्राप्त होंगे। हालांकि, साल के प्रारंभ के कुछ महीनों में समस्या आ सकती हैं; वहीं लेकिन दूसरा हिस्सा अच्छे परिणाम देने वाला होगा। यानी नौकरी में परिवर्तन, प्रमोशन और उन्नति के लिए मई महीने के मध्य के बाद का समय अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा।
तुला राशिफल 2025- आर्थिक पक्ष
साल 2025 में, तुला राशि के आर्थिक पक्ष को समझे तो, इस राशि के लाभ भाव के स्वामी, सूर्य ग्रह कुछ महीने अनुकूल और कुछ महीने प्रतिकूल प्रभाव के साथ मिले-जुले परिणाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ठीक इसी प्रकार कुंडली में धन भाव के स्वामी मंगल ग्रह भी तुला राशि में, मिले-जुले परिणाम देने वाले हैं। इसलिए, ज्योतिष शास्त्र की गणना में, धन सम्बन्धी मामलों में, दोनों ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मिला-जुला रह सकता है लेकिन धन के कारक बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य के बाद आपको अच्छे परिणाम देता हुआ दिखाई दे रहा है। अतः गुरु बृहस्पति की यह स्थिति आपको स्वाभाविक रूप से आर्थिक मजबूती प्रदान करने में सहायक होगी।
मई माह में मध्य के पहले भी गुरु बृहस्पति का प्रभाव तुला राशि के धन भाव पर रहेगा। अतः यदि धन की बचत की है; तो पैसों को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी ! लेकिन, नई शुरुआत के लिए यह समय थोड़ा कठिन हो सकता है। यानी, हम कह सकते हैं कि, साल 2025 में आर्थिक दृष्टिकोण से तुला जातकों को मिले-जुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। जिसमें, साल का पहला हिस्सा औसत, जबकि साल का दूसरा हिस्सा अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। ज्योतिष की सलाह में, मार्च के महीने तक बचाए गए धन को सावधानी पूर्वक उपयोग करें। गलत स्थान निवेश बिल्कुल नहीं करें। ऐसा करने की स्थिति में आप अपने धन को सुरक्षित रख सकेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मार्च के बाद शनि ग्रह की दृष्टि का प्रभाव धन भाव से समाप्त हो जाएगा, जिससे संचित किया गया धन सुरक्षित रहेगा। फिजूलखर्ची नहीं होगी।
तुला राशिफल 2025- प्रेम जीवन {love life}
अब हम बात करते हैं, साल 2025 में, तुला राशि के जातकों के प्रेम जीवन (love life) की तो, यह साल आपके लिए मिला-जुला परिणाम देने वाला रह सकता है। हालांकि, कुछ मामलों में परिणाम कुछ समस्या देने वाले हो सकते हैं। क्योंकि, साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक पंचम भाव में शनि ग्रह का प्रभाव रहेगा। वैसे तो, शनि ग्रह अपनी राशि में ही है लेकिन ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि, से शनि एक नीरस ग्रह हैं जो पंचम भाव में होकर प्रेम संबंधों में निरसता का प्रभाव दे सकते हैं। यानी, प्रेम सम्बन्ध में कोई विशेष अच्छी शिति नहीं रहेगी। और एक-दूसरे के प्रति मनमुटाव और खींचतान का भाव रहेगा।
ज्योतिष की सलाह में, यदि प्रेम समधन में, इस प्रकार की नीरसता और खींचतान वाला प्रभाव है तो, उसे सुधारने का प्रयास करें। मार्च महीने के बाद शनि का प्रभाव पंचम भाव से दूर हो जाएगा। जो कि, पुरानी गलतफहमियां व समस्याओं को भी दूर करेगा! लेकिन मई महीने के बाद राहु का प्रभाव आपके पंचम भाव में होगा अतः नए सिरे से कुछ गलतफहमियां आ सकती हैं। लेकिन, यहाँ अनुकूल स्थिति भी होगी जो मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का प्रभाव पंचम भाव पर होने से शुरू होगी और यह रिश्तों में हो रही गलतफहमियों को दूर करने में सहायक होगी। यानी कुल-मिलाकर यह कहा जा सकता है कि, साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक का समय कुछ समस्या वाला हो सकता है। मार्च से मई के बीच का समय अनुकूल है। मई के बाद का समय मिला-जुला रहेगा! यानी कुछ परेशानियां होंगी भी तो, जल्दी ही ठीक हो जाएंगी।
तुला राशिफल 2025- विवाह व वैवाहिक जीवन
अब हम बात करते हैं, तुला राशि के जातकों के साल 2025 में, विवाह और वैवाहिक जीवन की, जिन तुला राशि वालों, की आयु विवाह योग्य हो गई है और वे विवाह के लिए प्रयत्न भी कर रहे हैं! तो, ऐसे जातकों के लिए यह वर्ष अनुकूल और सकारात्मक परिणाम दे सकता है। हालांकि, साल के प्रारंभ में, ग्रहों की स्थितियां कुछ विशेष अच्छी नहीं है! बल्कि सगाई या सम्बन्ध पक्के होने में समस्या आएगी! यानी, विवाह के लिए शुरुआती समय कठिनाइयों भरा हो सकता है। वहीं साल का दूसरा हिस्सा यानी जब आपकी कुंडली के पंचम भाव से शनि का प्रभाव समाप्त हो जाएगा और बृहस्पति का गोचर अनुकूलता में हो जाएगा, तो इससे जातकों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
उपाय
तुला राशि के जातकों को, अपनी कमियों को दूर करने के लिए वैदिक ज्योतिष में, कुछ आसान उपाय बताये गए हैं, जैसे-
- कष्ट के समय रामरक्षा, गायत्री जप, राम भजन या फिर सत्संग कर करने से मन शांत रहता है।
- ज्योतिष की सलाह से, माणिक्य और हीरे में से कोई भी एक रत्न पहनने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
- अपने मित्र साउर साथ में करब करने वाले बाल सखा या सहपाठी की सहायता करें।
- किसी भी प्रकार के नशे युक्त पदार्थों, मांसाहारी भोजन व अश्लीलता युक्त व्यवहार से दूर रहें।
- साल के हर महीने में, तीसरे गुरुवार को अपनी शक्ति के अनुसार, मंदिर में घी और आलू का दान जरूर करें।
FAQS\अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. क्या, 2025 तुला राशि के लिए शुभ होगा?
An. हाँ, मई 2025 से गुरु बृहस्पति तुला राशि के नवम भाव से और अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक गुरु बृहस्पति तुला राशि के दशम भाव से गोचर करेंगे। यानी यह समय तुला जातकों के लिए शुभता देने वाला भरा होगा।
Q. क्या, स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष 2025 तुला जातकों के लिए अच्छा रहेगा?
An. साल 2025 में, तुला राशिफल के अनुसार यदि हम स्वास्थ्य के पक्ष की बात करें तो, इस साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि पिछले साल की तुलना में, इस वर्ष अच्छे परिणाम मिलेंगे।
Q. तुला राशि के जातकों को कौन से देवी/देवता की आराधना करनी चाहिए?
An. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला राशि की आराध्य देवी मां पार्वती है। इस राशि के लिए सावन का महीना करियर और नौकरी सम्बन्धी मामलों के लिए शुभ होगा।
Q. तुला राशि के जातकों का साल 2025 में, व्यवसाय व्यापार कैसा रहेगा?
An. साल 2025 में, तुला राशि के व्यापार\व्यवसाय की बात करें तो, व्यापार\व्यवसाय के दृष्टिकोण यह साल तुलनात्मक रूप से अच्छे परिणाम देने वाला होगा।
Must Read: Yearly Predictions of 2025