Capricorn Yearly Horoscope 2025 | मकर राशि, वार्षिक राशिफल 2025
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में शनि ग्रह की अनुकूल दृष्टि से मकर राशि के जातकों को अपनी मेहनत के अनुसार श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होंगे। इसके साथ ही, इस साल मकर राशि के जातकों 29 मार्च, 2025 को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। जिसमें, मुख्य रूप से नौकरीपेशा जातकों के लिए यह साल नई जिम्मेदारियों और नर सफलता के अवसर भी ला सकता है। यानी, शनि ग्रह के आशीर्वाद से मकर राशि के जातकों को, आर्थिक रूप से श्रेष्ठ फल मिलेगा। जो आपको करियर में स्थिरता और सफलता प्रदान करेगी! तो आइये आज के इस ‘मंगल भवन’ के लेख में हम मकर राशि के वार्षिक राशिफल 2025 की गणना के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे
ज्योतिष में- मकर राशि (Capricorn Zodiac)
ज्योतिष में, मकर राशि, राशि चक्र में मकर राशि दसवें स्थान पर आती है। यदि इस राशि के प्रतीक चिन्ह को समझे तो, मकर एक जलीय जीव को कहते हैं। जिसके, शरीर के आधे भाग में स्थलीय और आधे भाग में जलीय जीव (हिरण, मगरमच्छ, हाथी, मछली की पूँछ आदि) का चित्र दर्शाया गया है। हमारे वैदिक साहित्यों में मकर को माँ गंगा का वाहन भी है। मकर राशि का स्वामी शनि ग्रह है और यह पृथ्वी तत्व से सम्बन्धित राशि है। हालांकि, स्वभाव के कारण इसे चर राशि की श्रेणी में रखा जाता है।
ज्योतिष में मकर राशि- भाग्यशाली प्रतीक
अनुकूल राशियां- वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला और कुम्भ
प्रतीक चिन्ह- मकर
जन्म तारीख- 22 दिसंबर से 19 जनवरी
नाम अक्षर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
शुभ रंग- काला, स्लेटी
शुभ रत्न- नीलम रत्न
शुभ दिन- शनिवार, मंगलवार
शुभ अंक- 4
शासक ग्रह- शनि
मकर राशिफल, साल 2025- स्वास्थ्य पक्ष
हम बात करते हैं साल 2025 में, मकर राशि के स्वास्थ्य की तो, यह साल अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा। यानी स्वास्थ्य को लेकर सब कुछ ठीक तो होगा पर कोई विशेष समस्या नहीं है! यानी लेकिन पिछले साल की तुलना में यह वर्ष अच्छा रह सकता है। विशेषकर मार्च के बाद जब शनि ग्रह का प्रभाव आपके दूसरे भाव से दूर हो जाएगा। इसके बाद से आपका प्रथम भाव और मजबूती के साथ अनुकूल स्थिति में रहेगा। यही कारण है कि आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा। हालांकि खानपान पर संयम बनाए रखने की आवश्यकता इस वर्ष भी रहेगी, क्योंकि मई के बाद से आपके दूसरे भाव पर राहु का प्रभाव शुरू हो जाएगा जो आपके खान-पान को असंयमित कर सकता है।
बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य भाग तक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छे परिणाम देना चाह रहा है। बाद के परिणाम तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकते हैं। इस तरह से हम पाते हैं कि इस वर्ष स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा लेकिन बीच-बीच में छोटी-मोटी विसंगतियां रह सकती हैं, जिन्हें आप उचित खान-पान और उचित रहन-सहन के माध्यम से नियंत्रित कर सकेंगे। फिर भी मुख, पेट, गुप्तांगों और सीने के आसपास से संबंधित तकलीफ है जिन्हें पहले से हैं उन्हें इस वर्ष भी सावधानी पूर्वक निर्वहन करने की आवश्यकता रहेगी।
मकर राशिफल, साल 2025- शिक्षा पक्ष
साल 2025 में मकर राशि के जातकों के शिक्षा पक्ष को समझे तो, सामान्य तौर पर यह अच्छे परिणाम देने वाला होगा। क्योंकि, साल के प्रारंभ से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक उच्च शिक्षा के कारक ग्रह गुरु बृहस्पति आपके पंचम भाव में रहकर भाग्य, लाभ और प्रथम भाव पर नजर रखेंगे। जो न केवल उच्च शिक्षा बल्कि प्राथमिक शिक्षा के लिए भी एक स्थिति होगी! साथ ही, धर्म-कर्म (वेद शास्त्र) की शिक्षा लेने वाले जातकों के लिए भी यह गोचर बहुत अच्छे परिणाम देता हुआ नजर आ रहा है। यानी, आपकी मेहनत के आधार आपको उसका फल भी अच्छा ही मिलेगा। साल 2025 में, आपकी बुद्धि और विवेक दोनों पूरी तरह से जागृत रहेगी। जिसके सकारात्मक परिणाम में, आप अपने विषय वस्तु में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा, घर से दूर रहकर शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।
विदेश में शिक्षा या नौकरी से सम्बन्धित जानकारी के लिए अभी जुड़े ‘मंगल भवन’ से! click now….
मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर छठे भाव में हो जाएगा। छठे भाव में बृहस्पति के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना जाता है। इसके बावजूद भी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। विदेश में या घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अनुकूल होगा। बुध का गोचर साल के अधिकांश समय मकर राशि के लिए सकारात्मक रहेगा। कुल-मिलाकर, हम कह सकते हैं कि यदि आपका स्वास्थ्य की अनुकूलता के आधार पर आप अपने विषय वस्तु पर फोकस करने के प्रयास के साथ इस वर्ष आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
मकर राशिफल, साल 2025- व्यापार\व्यवसाय
यदि हम साल 2025 में, मकर राशि के व्यापार\व्यवसाय की बात करें तो, यह वर्ष तुलनात्मक रूप से औसत या मिले-जुले परिणाम वाला हो सकता है। हालांकि, छोटी-मोटी समस्याएं स्वाभाविक है, लेकिन, पिछले साल की तुलना में इस साल आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे! क्योंकि, साल के प्रारंभ से मार्च तक शनि ग्रह का गोचर आपको औसत परिणाम न देते हुए अपने व्यापार\व्यवसाय में कुछ कमी रखेगा। फलस्वरूप परिणाम भी थोड़े से कमजोर रह सकते हैं लेकिन मार्च के बाद शनि ग्रह की अनुकूलता के कारण आत्मविश्वास बढ़ेगा! आप तुलनात्मक रूप से अधिक भाग दौड़ करने में समर्थ होंगे। इसके परिणाम व्यापार व्यवसाय में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
साल 2025 में, बृहस्पति का गोचर साल के पहले हिस्से में व्यापार\व्यवसाय में अच्छा समर्थन देगा। इसके बाद का समय में, थोड़ा अधिक परिश्रम करना पद सकता है! लेकिन पंचम दृष्टि से दशम भाव को बृहस्पति के देखे जाने के कारण यह आपको लाभ प्रदान करेगा। बुध का गोचर भी सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा। कुल-मिलाकर,हम कह सकते हैं कि, व्यापार\व्यवसाय में इस वर्ष मकर राशि अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
मकर राशिफल, साल 2025- नौकरी पक्ष
साल 2025 मकर राशि को, नौकरी से जुड़े मामलों में तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम मिलने के संकेत हैं! विशेष रूप से मार्च महीने के बाद नौकरी संबंधी मामलों में अच्छे परिणाम परत कर होंगे। मार्च के बाद का परिवर्तन और भी अधिक सकारात्मक और अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो मार्च के बाद का समय अधिक श्रेष्ठ होगा। बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य भाग तक पंचम भाव में रहेगा, यह सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने में सहायक होगा। इसका प्रभाव आपकी नौकरी पर पड़ेगा और आपका प्रदर्शन अच्छा होने के साथ-साथ आप अपनी नौकरी का आनंद ले पाएंगे।
हालांकि, मई महीने के मध्य के बाद मेहनत अपेक्षाकृत अधिक करनी पड़ सकती है। वैसे तो, तब भी नौकरी में सामान्य तौर पर अनुकूलता ही देखी जा रही है। यानी, कोई बड़ी परेशानी के योग नहीं है लेकिन कुछ लोग प्रतिद्वंदी की तरह व्यवहार कर सकते हैं। क्योंकि आपके, दूसरे भाव पर राहु का प्रभाव भी कुछ ऐसी गतिविधियों को प्रेरित कर सकता है जिसका नकारात्मक प्रभाव आपकी नौकरी पर पड़ सकता है। अतः मई के बाद लोगों के साथ संबंधों को पहले से और अधिक बेहतर करने की सलाह दी जाती है, जो आपको अच्छे परिणाम देगा।
मकर राशिफल, साल 2025-आर्थिक पक्ष
मकर राशिफल 2025 के अनुसार, यह साल आर्थिक मामलों में आपके लिए औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। क्योंकि, साल के प्रारंभ से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक धन के कारक ग्रह गुरु बृहस्पति आपके लाभ भाव पर नजर रखेंगे। जिसके, फलस्वरूप आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति छठे भाव में चले जाएंगे। हालांकि बृहस्पति की यह स्थिति कमजोर कही गई है लेकिन नवम दृष्टि से धन भाव पर दृष्टि डालने के कारण संचित धन की रक्षा करने में बृहस्पति मददगार बनेंगे अथवा उस समय की कमाई के अनुरूप आप बेहतर बचत कर सकेंगे लेकिन हो सकता है की कमाई करवाने में बृहस्पति ज्यादा मददगार न रहे।
यानी, वर्ष 2025 में धन के कारक बृहस्पति की स्थिति सामान्य तौर पर धन के मामले में आपके लिए अनुकूल रहने वाली है! लेकिन साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक शनि की स्थिति और बाद में राहु की स्थिति आपके धन भाव पर प्रतिकूल प्रभाव देती नजर आ रही है। इन सभी स्थितियों को मिलाकर देखें तो बृहस्पति धन के मामले में सकारात्मक परिणाम देगा, जबकि शनि और राहु थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकते हैं। अतः ज्योतिष की सलाह में, धन संचय के मामलों में अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
मकर राशिफल, साल 2025- प्रेम जीवन(love life)
साल 2025 में, मकर राशि के प्रेम प्रसंग के मामले में पहला हिस्सा काफी अच्छा नजर आ रहा है। उस पर भी जनवरी से लेकर मार्च तक का समय काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के बाद सौभाग्य के कारक बृहस्पति का गोचर पंचम भाव में रहेगा जो प्रेम संबंधों में अनुकूलता बनाए रखने का प्रयास करेगा। हालांकि इसी बीच में मार्च के बाद से शनि का प्रभाव पंचम भाव पर शुरू हो जाएगा, अतः यहां से छोटी-मोटी विसंगतियां शुरू हो सकती हैं। जिन्हें रोकने की कोशिश करने पर आप रोक भी सकेंगे! मकर राशिफल 2025 के अनुसार, मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर आपके छठे भाव में हो जाएगा और पंचम भाव पर शनि की दृष्टि बनी रहेगी जो एक दूसरे के मन में मनमुटाव की स्थिति बनाएगी।
साथ ही, छोटी-छोटी बातों को लेकर जिद का नकारात्मक प्रभाव आपकी लव लाइफ पर पड़ सकता है। ऐसे में आपको इस तरह के स्वभाव से बचने की सलाह दी जाती है। साथ ही, यदि आप एक दूसरे के प्रति अच्छे भाव रखेंगे, छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ नहीं बनाएंगे तो पंचम भाव के स्वामी शुक्र का गोचर साल के अधिकांश समय अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रहा है। ऐसी स्थिति में कर्म और भाग्य के संगम से आप अपनी लव लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं।
मकर राशिफल, साल 2025-विवाह व वैवाहिक जीवन
साल 2025 में, जिन मकर राशि के जातको का विवाह नहीं हुआ है; वालों, और जो लोग विवाह करने के लिए कोशिश कर रहे हैं उन्हें साल के पहले हिस्से में अपनी तीव्रता से विवाह से संबंधित मामलों को संपन्न कर लेना चाहिए! क्योंकि साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक सौभाग्य का कारक बृहस्पति आपके पंचम भाव में विराजमान रहेंगे! जो विवाह के लिए सहायक होंगे। साथ ही, जिन जातकों की कुंडली में विवाह की दशाएं चल रही हैं उनके विवाह होने के प्रबल योग भी साल के पहले हिस्से में ही बन रहे हैं। साल का दूसरा हिस्सा विशेष कर मई महीने के मध्य भाग के बाद का समय तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकता है।
वहीं वैवाहिक जीवन की बात करें तो, शनि के गोचर के भी अनुकूल परिणाम नजर आ रहे हैं! जबकि बृहस्पति का गोचर साल के पहले हिस्से में अनुकूल है। वहीं बाद के समय में बृहस्पति प्रत्यक्ष रूप से कोई सहायक स्थिति नहीं बनाएँगे। यानी कुल-मिलाकर हम कह सकते हैं कि पिछले साल की तुलना में साल 2025 में, मकर राशि का दांपत्य जीवन बेहतर रहेगा लेकिन दांपत्य संबंधी मामलों में अधिक जागरूक रहने की भी सलाह है। दांपत्य जीवन को अधिक बेहतर व आनंदमय बनाने के लिए असामंजस्य से बचने की कोशिश करें।
मकर राशिफल, साल 2025- उपाय
हमारे, ‘मंगल भवन’ के ज्योतिष आचार्यों ने मकर राशि के जातकों के लिए कुछ उपाय बताए हैं जो इस प्रकार है-
- मकर राशि के जातकों को, शनिदेव के बीज मंत्र ‘ऊँ शं शनैश्चराय नम:‘ का जाप करना चाहिए।
- मकर राशि के जातकों पर शनि गृह का शासन होता है, और शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए जातक, शनि से सम्बन्धित वस्तुओं को दान कर सकते हैं, इन वस्तुओं में सरसों का तेल में अपनी छाया दान करना, काला तिल,, वस्त्र अनाज इत्यादि हैं।
- यदि, मकर राशि के वैवाहिक जीवन में कोई समस्या हो तो, आप सोमवार के दिन शिव मंदिर में शिवलिंग पर कच्चे दूध में शहद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
- चांदी का एक ठोस टुकड़ा हमेशा अपनी जेब में रखें।
- नियमित रूप से माथे पर केसर का तिलक लगाएं।
- मकर राशि के जातकों को, शनि ग्रह से सम्बंधित उपाय करने से लाभ होगा! शनि की शांति के लिए जातक ज्योतिष परामर्श से नीलम रत्न, सात मुखी रुद्राक्ष और धतूरे की जड़ को धारण कर सकते हैं! इससे जल्द ही शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
FAQS/ अक्सर पूछे जाने प्रश्न-
FAQS\अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. मकर राशि के लिए साल 2025 कैसा रहेगा?
An. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में शनि ग्रह की अनुकूल दृष्टि से मकर राशि के जातकों को अपनी मेहनत के अनुसार श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होंगे। इसके साथ ही, इस साल मकर राशि के जातकों 29 मार्च, 2025 को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। जिसमें, मुख्य रूप से नौकरीपेशा जातकों के लिए यह साल नई जिम्मेदारियों और नर सफलता के अवसर भी ला सकता है।
Q. क्या, वर्ष 2025 मकर राशि के जातकों के लिए बुरा है?
An. नहीं, 2025 में मकर राशि के जातकों को सामान्य और कई मोर्चों पर सामान्य से बेहतर परिणाम मिलने की उच्च संभावना बन रही है।
Q. शिक्षा सम्बन्धी विद्यार्थियों के लिए, मकर राशि का 2025 में कैसे परिणाम होंगे?
An. साल 2025 में मकर राशि के जातकों के शिक्षा पक्ष को समझे तो, सामान्य तौर पर यह अच्छे परिणाम देने वाला होगा। क्योंकि, साल के प्रारंभ से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक उच्च शिक्षा के कारक ग्रह गुरु बृहस्पति आपके पंचम भाव में रहकर भाग्य, लाभ और प्रथम भाव पर नजर रखेंगे। जो न केवल उच्च शिक्षा बल्कि प्राथमिक शिक्षा के लिए भी एक स्थिति होगी!
Q. साल 2025, मकर राशि के जातकों की love life के बारे में कैसा रहेगा?
An.साल 2025 में, मकर राशि के प्रेम प्रसंग के मामले में पहला हिस्सा काफी अच्छा नजर आ रहा है। उस पर भी जनवरी से लेकर मार्च तक का समय काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के बाद सौभाग्य के कारक बृहस्पति का गोचर पंचम भाव में रहेगा जो प्रेम संबंधों में अनुकूलता बनाए रखने का प्रयास करेगा।
Must Read: Yearly Predictions of 2025