Cancer Yearly 2025 ! कर्क राशिफल 2025
ज्योतिष शास्त्र की प्रमुख गणना के अनुसार, कर्क राशि, राशि चक्र की चौथी महत्वपूर्ण राशि है; जो कि उत्तर दिशा की द्योतक मानी गई है। इस राशि का, राशि चिन्ह केकड़ा है, जो कि, भावुकता, चंचलता, संवेदनशीलता और शीतलता के गुणों से युक्त पाया जाता है। इसके साथ ही, कर्क राशि एक जल तत्व प्रधान राशि मानी जाती है। जो की चंद्र ग्रह के द्वारा शासित होती है जिसे ज्योतिष में, मन का स्वामी या कारक ग्रह की संज्ञा दी गई है! अतः कर्क राशि के जातकों में दूसरे की मन की भावनाओं को समझने की बहुत श्रेष्ठ क्षमता पाई जाती है।
ज्योतिष में, कर्क राशि के अंतर्गत पुनर्वसु नक्षत्र का अन्तिम चरण, पुष्य नक्षत्र के चारों चरण और अश्लेषा नक्षत्र के चारों चरण आते हैं। इसके साथ ही यह जल त्रिकोण की भी पहली राशि है, कहीं-कहीं कहीं-कहीं राशि के तीन के स्वामी चन्द्रमा, मंगल और गुरु का उल्लेख किया गया है। तो आइए आज हम हमारे इस ‘मंगल भवन’ के लेख में, कर्क राशि के साल 2025 स्वास्थ्य पक्ष, आर्थिक पक्ष, वैवाहिक जीवन, प्रेम जीवन और व्यवसाय\व्यापार सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करेंगे-
ज्योतिष में कर्क राशि- भाग्यशाली प्रतीक
- जन्म तारीख- 21 जून से 22 जुलाई
- जन्माक्षर- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
- शुभ रंग- सफेद, सिल्वर
- शुभ रत्न- मोती
- शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार, गुरुवार और रविवार
- शुभ अंक- 2, 3, 7
- शासक ग्रह- चंद्र ग्रह
अनुकूल राशियां- मेष, वृषभ और वृश्चिक
कर्क राशिफल 2025- स्वास्थ्य पक्ष
साल 2025 में यदि हम कर्क राशि के जातकों के, स्वास्थ्य के मामलों में बात करें तो, यह वर्ष उनके लिए मिला-जुला या फिर कुछ कमजोर परिणाम देने वाला होगा। क्योंकि, साल प्रारंभ से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर कर्क राशि के आठवें भाव में रहेगा जो स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं माना जाता है। मुख्य रूप से यदि किसी जातक को, कमर, जननांगों या मुख से संबंधित कोई समस्या है तो, इस अवधि तक अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण जागरूक रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि, मार्च के बाद शनि ग्रह का गोचर अष्टम भाव से दूर हो जाएगा और आपकी पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं भी धीरे-धीरे दूर होने लगेगी।
इसके बाद, हालांकि मई महीने के मध्य से बृहस्पति का गोचर द्वादश भाव में हो जाएगा, जो पेट और कमर से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। हालांकि कुछ समस्याएं नए सिरे से आ सकती हैं इसलिए, सावधानी बरतें अन्यथा नए सिरे से पेट या कमर की तकलीफ से समस्या हो सकती है। ज्योतिष की सलाह में, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए नियमित रूप से व्यायाम करने और पौष्टिक भोजन से स्वास्थ्य को मेंटेन करने का प्रयास करें।
कर्क राशि फल 2025- शिक्षा पक्ष
कर्क राशिफल 2025 की वार्षिक गणना के अनुसार, शिक्षा के मामले में कर्क राशि के जातकों का साल सामान्य तौर पर बेहतर या अच्छा रहने की सम्भावना है। क्योंकि, साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक उच्च शिक्षा के कारक ग्रह गुरु बृहस्पति इस राशि के पंचम व सप्तम भाव पर दृष्टि रखते हुए न केवल सामान्य शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को बल्कि व्यावसायिक रूप से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को भी उम्मीद से अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। इसके बाद, मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति इस राशि में, बारहवें भाव में गोचर करेंगे। जो की, सामान्य तौर पर कमजोर स्थिति हो सकती है! लेकिन फिर भी विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे।
इसके अलावा, ऐसे विद्यार्थी जो जन्म स्थान से दूर रहकर शिक्षा प्राप्त करने गए हैं! विशेषकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। क्योंकि, गुरु बृहस्पति की दृष्टि द्वादश भाव से चतुर्थ भाव तक होगी। हालांकि साल के प्रारंभ के कुछ समय अधिक मेहनत की आवश्यकता हो सकती है; लेकिन बाद का समय सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला होगा। ज्योतिष की गणना में, कर्क राशि के लिए नकारात्मक रूप से यदि कुछ है तो, वह मई के बाद दूसरे भाव में केतु के प्रभाव के कारण घर-परिवार का वातावरण थोड़ा सा बिगड़ा हुआ रह सकता है। जो शिक्षा को प्रभावित करेगा लेकिन, अधिक लगन व मेहनत से आप सफल हो जाएंगे। कुल-मिलाकर हम कह सकते हैं कि, कर्क राशिफल 2025 की गणना में, शिक्षा पक्ष अनुकूल रहने वाला है! पूरी लगन और फोकस से कार्य करने पर, आप शिक्षा के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
कर्क राशिफल 2025- व्यापार\व्यवसाय
कर्क राशिफल 2025 की गणना में, व्यापार\व्यवसाय के लिए कर्क राशि के जातकों का यह साल तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देने वाला होगा। यानी पिछले साल की तुलना में यह साल कर्क राशि के जातकों को अच्छे परिणाम दे सकता है! ज्योतिष की सलाह में, फिर भी व्यापार-व्यवसाय संबंधी मामले में जल्दबाजी करने से बचें और सोच-समझकर निर्णय करना होगा। इसके साथ ही, साल के प्रारंभ से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर कर्क राशि के आठवें भाव में रहेगा जो तीसरी दृष्टि से दशम भाव को देखेगा। परिणाम स्वरूप कार्य या व्यापार के क्षेत्र में, कुछ समस्याएं आने की संभावना है! लेकिन मार्च के बाद शनि अपनी नकारात्मकता के प्रभाव को कम कर देंगे। हालांकि, शनि कुछ अच्छे परिणाम तो नहीं देंगे; लेकिन व्यवधान भी नहीं देंगे। फलस्वरूप, जातक अपनी कठिन मेहनत के बल पर अपने व्यापार \व्यवसाय को सही दिशा देने में सफल हो सकेंगे। साल के मई महीने के मध्य तक का समय व्यापार\व्यवसाय के मामले में कुछ अच्छे परिणाम दे सकता है।
इसके अलावा, जिन जातकों का कार्य या व्यापार भाग-दौड़ का है। उनका समय अच्छा रहने वाला है! यानी लाभ की दृष्टि से जिनका काम दूर-दूर से वस्तुएं लाकर क्रय या विक्रय करने का है अथवा विदेशी वस्तुओं से सम्बन्धित आयात-निर्यात से का है तो, ऐसे जातकों का व्यापार\व्यवसाय अच्छा रहेगा। ज्योतिष की सलाह में, अन्य लोग भी अच्छा करेंगे लेकिन उन्हें तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। कुल-मिलाकर हम कह सकते हैं कि, कर्क राशि के साल 2025 में व्यापार\व्यवसाय से सम्बन्धित पक्ष तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।
कर्क राशिफल 2025- नौकरी पक्ष
कर्क राशिफल 2025 के अनुसार,नौकरी के दृष्टिकोण से यह साल कर्क राशि के जातकों का तुलनात्मक रूप से काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। यानी, पिछले साल रही परेशानियां इस वर्ष दूर होने के संकेत हैं। विशेषकर मार्च के बाद आप पिछली समस्याओं से निजात पा लेंगे और नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ लग जाएंगे। भाषा में भी अनुकूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे। जिससे आपको अपने कार्यस्थल पर अच्छे और सकारात्मक परिणाम मिलेंगे! और आप अपनी जॉब में और अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे! साथ ही, मार्केटिंग इत्यादि से जुड़े जातकों को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। यानी, अप्रैल और मई के महीने कर्क राशि के जातकों के लिए काफी शानदार रह सकते हैं।
हालांकि, मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर आपके बारहवें भाव में हो जाएगा, अतः भाग दौड़ की अधिकता रह सकती है! लेकिन भागदौड़ के बाद परिणाम भी आशाजनक रूप से सार्थक और अनुकूल रहेंगे। शायद आपको, कार्यालय का माहौल या सहकर्मियों के व्यवहार से मन के नकारात्मकता हो सकती है; लेकिन इसके बावजूद भी आप उस स्थिति में काम करने के लिए स्वयं को तैयार कर सकेंगे। कुल-मिलाकर नौकरी में परिवर्तन इत्यादि के लिए भी यह साल कर्क राशि के जातकों के लिए अनुकूल रह सकता है। यानी, हम कह सकते हैं कि पिछले साल की तुलना में यह साल कर्क राशि के जातकों के लिए नौकरी सम्बन्धी दृष्टिकोण से काफी हद तक सकारात्मक परिणाम वाला रहेगा जातक राहत भरी नौकरी का आनंद ले सकेंगे।
कर्क राशिफल 2025- आर्थिक पक्ष
यदि हम साल 2025 में, कर्क जातकों के आर्थिक पक्ष को समझे तो, आर्थिक मामले में यह साल 2025 तुलनात्मक रूप से बेहतर तो रह सकता है लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि, पूरी तरह से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी। एक ओर जहां मार्च के महीने के बाद धन भाव से शनि का नकारात्मक प्रभाव दूर हो रहा है, तो वहीं मई महीने के बाद दूसरे भाव में केतु का प्रभाव शुरू हो जाएगा। वेसे तो, तुलनात्मक रूप से यह स्थिति बेहतर कही जाएगी। यानी, पिछले साल की तुलना में यह साल आर्थिक रूप से अच्छा होगा। फिर भी छोटी-मोटी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं।
इसके साथ ही, साल के शुरुआत में, धन का कारक बृहस्पति मई महीने के मध्य तक आपके लाभ भाव में रहेंगे, जो आपको आपकी मेहनत की अनुरूप अच्छा लाभ देने का संकेत कर रहा है। यानी हम कह सकते हैं कि, अप्रैल और मई मध्य तक का समय कुछ अच्छी आर्थिक उपलब्धियां देने वाला होगा। ज्योतिष की सलाह में, मई महीने के मध्य के बाद खर्च बढ़ सकते हैं, उन्हें रोकने की कोशिश करें।
कर्क राशिफल 2025- प्रेम जीवन
कर्क राशि वालों, साल 2025 आपका प्रेम प्रसंग के मामले में काफी राहत भरा रह सकता है। पिछले दो सालों से शनि ग्रह का प्रभाव आपके पंचम भाव पर बना हुआ था, जो लव लाइफ में बेरुखी का माहौल निर्मित कर रहा था। मार्च महीने के बाद शनि का प्रभाव पंचम भाव से दूर हो जाएगा। स्वाभाविक है कि इससे आपकी लव लाइफ में बेहतरी आएगी क्योंकि पुरानी समस्याएं या छोटी-छोटी बातों पर होने वाली नाराजगी अब नहीं हुआ करेगी या बहुत कम हुआ करेगी। हालांकि बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य तक अनुकूल बना हुआ है, अतः इसके पहले का समय नए-नए युवा हो रहे लोगों को लव पार्टनर या मित्र बनाने में मददगार बनेगा।कर्क राशिफल 2025 के अनुसार,मई महीने के मध्य के बाद लंबे समय तक पंचम भाव पर न तो नकारात्मक प्रभाव रहेगा और न ही सकारात्मक प्रभाव रहेगा। ऐसे में मामला शुक्र और मंगल के हाथों में आ जाएगा। जहां मंगल आपको मिले-जुले तो वहीं शुक्र अधिकांश समय अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। अतः इस अवधि में भी आप लव लाइफ का अच्छा आनंद ले सकेंगे। कहने का तात्पर्य है कि लव लाइफ के मामले में साल 2025 तुलनात्मक रूप से काफी अच्छा रह सकता है। पुरानी परेशानियों की दूर होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। नए सिरे से संबंधों के डेवलप होने के योग भी बन रहे हैं।
कर्क राशिफल 2025- विवाह व वैवाहिक जीवन
कर्क राशिफल 2025 के अनुसार, यदि इस राशि के जातक यदि विवाह योग्य आयु के हैं तो, और आप विवाह करने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं, इस साल के प्रारंभ में, आपको अच्छी स्थिति देखने को मिलेगी! क्योंकि, साल की शुरुआत के समय से मई महीने के मध्य तक गुरु बृहस्पति कर्क राशि के लाभ भाव में रहकर पंचम भाव तथा सप्तम भाव पर दृष्टि रखेंगे! जो जातक के विवाह योग बनाने में सहायक करेंगे। इसके साथ ही, विशेषकर जिनकी कुंडली में प्रेम विवाह के योग हैं और जो लोग पूरे दिल से प्रेम विवाह की कोशिश में हैं, उनकी मनोकामना इस वर्ष पूर्ण हो सकती है।
विशेषकर मई मध्य के पहले पहले कोई सकारात्मक राह खुल सकती है। बाद का समय विवाह से संबंधित मामलों के लिए अधिक मददगार नहीं हो पाएगा।कर्क राशिफल 2025 के अनुसार यदि वैवाहिक संबंधों की बात की जाये तो इस मामले में भी साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यद्यपि इस वर्ष वैवाहिक मामले में किसी बड़ी समस्या के योग नहीं हैं, सामान्य तौर पर वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा लेकिन कंपेयर करें तो साल का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छा रह सकता है।
उपाय
ज्योतिष शास्त्र में, कर्क राशि के लिए कुछ आसान उपाय बताए गए है, जो इस प्रकार हैं-
- कर्क राशि के जातकों को सोमवार का उपवास करना, सोलह सोमवार के व्रत और सत्यनारायण, शिव जी की उपासना या गणेश जी की पूजा शुभ फलदायक रहेगी।
- कर्क राशि के जातकों में यदि अपने स्वभाव व व्यक्तित्व गुणों के मामले में कुछ कमियां है तो, उन्हें सुधारने के लिए और कष्टों को दूर करने के लिए वें चंद्र संबंधित मंत्रों का जाप कर सकते हैं।
- बड़े बुजुर्ग, साधु, संत और गुरुजनों की सेवा करें।
- प्रतिदिन नियमित रूप से माथे पर हल्दी या केसर का टीका लगाएं।
FAQS \ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-
Q. साल 2025 कर्क राशि के लिए कैसा रहने वाला है?
An. साल 2025 कर्क राशि के जातकों के लिए प्रत्येक क्षेत्र में तुलनात्मक रूप से अच्छा रहने वाला है! इस वर्ष जातकों को अपनी मेहनत से अच्छे फल की प्राप्ति होगी!
Q. क्या शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए साल 2025 सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा?
An. हां, कर्क राशिफल 2025 की वार्षिक गणना के अनुसार, शिक्षा के मामले में कर्क राशि के जातकों का साल सामान्य तौर पर बेहतर या अच्छा रहने की सम्भावना है। क्योंकि, साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक उच्च शिक्षा के कारक ग्रह गुरु बृहस्पति इस राशि के पंचम व सप्तम भाव पर दृष्टि रखते हुए न केवल सामान्य शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को बल्कि व्यावसायिक रूप से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को भी उम्मीद से अच्छे परिणाम देना चाहेंगे।
Q. स्वास्थ्य की दृष्टि से कर्क राशि के जातकों का स्वास्थ्य 2025 में कैसा रहेगा?
An.साल 2025 में यदि हम कर्क राशि के जातकों के, स्वास्थ्य के मामलों में बात करें तो, यह वर्ष उनके लिए मिला-जुला या फिर कुछ कमजोर परिणाम देने वाला होगा। क्योंकि, साल प्रारंभ से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर कर्क राशि के आठवें भाव में रहेगा जो स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं माना जाता है।
Q. कर्क राशि के लिए साल 2025 नौकरी करने वाले के लिए कैसा होगा?
An. कर्क राशिफल 2025 के अनुसार,नौकरी के दृष्टिकोण से यह साल कर्क राशि के जातकों का तुलनात्मक रूप से काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। यानी, पिछले साल रही परेशानियां इस वर्ष दूर होने के संकेत हैं। विशेषकर मार्च के बाद आप पिछली समस्याओं से निजात पा लेंगे और नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ लग जाएंगे।
Must Read: Yearly Predictions of 2025