Aquarius Zodiac yearly Horoscope 2025, कुंभ राशिफल वर्ष 2025
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में कुंभ जातकों को, अचानक लाभ के अवसर प्राप्त होने के संकेत हैं! पिछले साल की तुलना में, आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी। संपत्ति में वृद्धि होगी। नौकरी करने वाले जातकों को, कार्यस्थल और परिवार में मान-सम्मान प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी। तो आइये आज के इस ‘मंगल भवन’ के लेख में हम कुम्भ राशि के साल 2025 की वार्षिक गणना में करियर से लेकर व्यापार तक की समस्त जानकारी विस्तार से पढेंगे! आशा करते हैं लेख में दी जानकारी पाठकों के लिए उपयुक्त हो…..
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि, राशि चक्र की ग्यारहवीं महत्वपूर्ण राशि है। जो, वायु तत्व से सम्बन्धित और एक स्थिर राशि है। वास्तव में यदि देखे तो, कुंभ एक संस्कृत शब्द है जिसका हिंदी अर्थ है ‘कलश या घड़ा’ ! इस कारण इस राशि का प्रतीक चिन्ह एक घड़ा है। इस राशि के लोग धनिष्ठा नक्षत्र में (अंतिम 2 चरण), शतभिषा नक्षत्र में (4 चरण), पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में (पहले 3 चरण) जैसे नक्षत्र से सम्बन्धित होते हैं। साथ ही, कुंभ राशि पर न्याय का देवता ‘शनि; ग्रह का स्वामित्व होता है। शनि ग्रह को कर्म फल दाता की संज्ञा भी प्राप्त है। इस ग्रह के प्रभाव में, कुंभ राशि के जातक फल से अधिक कर्म पर विश्वास करते हैं।
इसके साथ ही वें आत्मविश्वासी, निडर और साहसी होते हैं जो, कठिनाइयों को सहते हुए निरंतर अपना रास्ता स्वयं बनाते हैं। इन जातकों में विश्वसनीय, धैर्यवान, सहिष्णुता, स्वरूप, ईमानदारी कर्तव्य परायण और महत्वाकांक्षी जैसे अद्भुत गुण होते हैं। कुंभ जातक सदैव अपने कार्य में रूचि लेते हैं और सफलता हासिल कर अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं।
ज्योतिष में कुंभ राशि- भाग्यशाली प्रतीक
- प्रतीक चिन्ह- घड़ा
- जन्म तारीख- 20 जनवरी से 18 फरवरी
- जन्माक्षर- गू, गे, गो,सा, सी, सू, से, सो, दा
- शुभ रंग- काला, बैंगनी
- शुभ रत्न- रेड रूबी
- शुभ दिन- शनिवार, सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार
- शुभ अंक- 1, 2
- शासक ग्रह- शनि देव
अनुकूल राशियां- मिथुन, तुला, कुंभकुंभ राशिफल साल 2025- स्वास्थ्य पक्ष
साल 2025 की वार्षिक में, गणना कुंभ राशि के जातकों के स्वास्थ्य पक्ष की बात करें तो, यह साल उनके लिए औसत रहने वाला है! कुछ ग्रहों की स्थिति के कारण कुछ हद तक कमजोर भी रह सकता है। हालांकि, साल के मध्य के बाद परिस्थितियाँ अपेक्षाकृत ठीक हो जाएंगी। लेकिन साल की शुरुआत से मार्च के महीने तक आपका लग्न या राशि स्वामी शनि अपनी ही राशि यानी कुंडली के पहले भाव में विराजमान रहेंगे ! वैसे तो, शनि का पहले भाव में गोचर अच्छा नहीं होता है लेकिन वे अपनी राशि में होने के कारण कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं देंगे। मार्च महीने के बाद कुंभ राशि का लग्न या राशि स्वामी दूसरे भाव में चला जाएगा। इस स्थिति में भी शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। इसके बाद, मई महीने से लेकर बाद के समय में राहु का गोचर पहले भाव में रहेगा। यह भी स्वास्थ्य की समस्याओं का कारण बन सकता है।
इसके साथ ही, राहु की स्थिति के कारण, कुंभ जातकों को, पेट से संबंधित या मन-मस्तिष्क से संबंधित कुछ समस्याएं हो सकती हैं! यानी साल 2025 में, राहु और शनि आपको स्वास्थ्य समस्याएं देने का कार्य लेकिन इन सब के बीच एक अच्छी बात यह होगी कि, मई महीने के मध्य भाग से लेकर बाकी के समय में गुरु बृहस्पति कुम्भ राशि के पंचम भाव में गोचर करेंगे। जो कि, एक अच्छी स्थिति कही जाएगी। पंचम भाव में गोचर करते हुए बृहस्पति आपके भाग्य, लाभ और प्रथम भाव पर नजर रखेंगे। परिणामस्वरूप यह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा।
यानी, हम यह कह सकते हैं कि, स्वास्थ्य में समस्या तो होगी, लेकिन सावधानी रखने पर तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी! साथ ही, मन और मस्तिष्क, मुख आदि से संबंधित कुछ परेशानियां और पेट तथा बाजू से संबंधित कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं; लेकिन मई महीने के मध्य के बाद परेशानियां कम हो जाएंगी। कुल-मिलाकर हम कह सकते हैं कि साल के दूसरे भाग में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी।
कुंभ राशिफल साल 2025- शिक्षा पक्ष
कुंभ वार्षिक, राशिफल 2025 के अनुसार शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए औसत परिणाम देने वाला होगा। क्योंकि, साल के प्रारंभ से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति ग्रह की दृष्टि कुंभ जातकों के चतुर्थ भाव से दशम व द्वादश भाव पर होगी। यह स्थिति व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर होगी। जो जातक अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं या विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छे परिणाम मिलेंगे। इसके साथ ही, शोध या अनुसंधान संबंधित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, कुंभ वार्षिक राशिफल 2025 में, मई महीने के बाद का समय हर तरह के विद्यार्थी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का समय होगा। फिर, चाहे वें प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हों या फिर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी। सभी को काफी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।इसके साथ ही, कला और साहित्य से जुड़े हुए विद्यार्थियों को और भी अधिक श्रेष्ठ व उत्कृष्ट परिणाम मिल सकते हैं। यानी, कुल-मिलाकर यदि इस वर्ष कुंभ जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहा तो वें शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, यदि स्वास्थ्य कमजोर रहा तो औसत या परिणाम प्राप्त होंगे।
कुंभ राशिफल साल 2025- व्यापार\व्यवसाय
साल 2025 में, व्यापार\व्यवसाय के दृष्टिकोण से यह साल कुंभ जातकों के लिए सामान्य तौर पर औसत और औसत से बेहतर परिणाम देने वाला हो सकता है। यानी यदि आप योजना पूर्वक कार्य करेंगे तो, आपको उसके अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। क्योंकि, साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक आपके दसवें भाव पर न्याय के देवता शनि की दृष्टि होने के कारण व्यापार\व्यवसाय कुछ हद तक मंदी या धीमापन देखा जा सकता है; लेकिन बाद के समय में व्यापार\व्यवसाय में अच्छी गति हो जाएगी। यानी, लाभ मिलने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा लेकिन, गुरु बृहस्पति की दृष्टि मई महीने के मध्य भाग तक आपके दसवें भाव पर होगी, जो आपके व्यापार व्यवसाय को बढ़ाएगी व्यपार\काम चलता रहेगा।
जो जातक विदेश से संबंधित व्यापार या व्यवसाय कर रहें हैं; उन्हें अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। क्योंकि, मई महीने के मध्य के बाद आपकी नानी गई योजनाएं और अधिक फलीभूत होकर परिणाम देंगी! जिससे आप और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही, इस वर्ष बुध के गोचर से कुंभ जातकों को सामान्य तौर पर सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। वहीं कुंडली के दसवें भाव पर मंगल का गोचर आपके लिए औसत परिणाम लेकर आएगा। कुल-मिलाकर हम कह सकते हैं कि, व्यापार\व्यवसाय से जुड़े मामलों में इस वर्ष आप औसत और औसत से अधिक अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।
कुंभ राशिफल साल 2025- नौकरी पक्ष
कुंभ जातकों के लिए, साल 2025 में नौकरी पक्ष की बात करें तो, यह साल आपके लिए मिला-जुला या औसत से अच्छे परिणाम देने वाला हो सकता है। क्योंकि, इस वर्ष किसी भी ग्रह का आपके छठे भाव पर अधिक समय तक कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होगा! अतः नौकरी यथावत रहेगी और आपको आपकी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलते रहेंगे। हालांकि दूसरे भाव पर साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु का प्रभाव रहेगा, वहीं मार्च से लेकर आगे के समय में शनि ग्रह का प्रभाव रहेगा।
ज्योतिष के मुताबिक, कुंभ राशि के लिए ये स्थितियां कुछ समस्या जनक हो सकती है; लेकिन फिर भी कोई बड़ा व्यवधान नहीं आना चाहिए। इसके साथ ही, साल 2025 में, कुंभ जातकों को अपनी बातचीत के तौर-तरीके में थोड़ी और मेहनत और संशोधन करने की सलाह दी जाती है! जिससे कि, आपके सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध रहे और नौकरी करने में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। साथ ही, अपने वरिष्ठों और बॉस के साथ बातचीत में उचित शब्दों का प्रयोग करना बहुत आवश्यक है।
यदि ऐसी, छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो, नौकरी में, सामान्यत: कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करने का विचार कर रहे हैं तो, इस मामले में भी साल सामान्य तौर आपके लिए अच्छा ही रहेगा। ज्योतिष शास्त्र की सलाह में, जिम्मेदारियां के निर्वहन में और दूसरों की वाहवाही के लिए अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें लेकिन अपने स्वास्थ्य और शारीरिक क्षमता का भी ध्यान में रखना जरूरी है।
कुंभ राशिफल साल 2025- आर्थिक पक्ष
कुंभ राशिफल 2025 के अनुसार, आर्थिक मामले में यह साल औसत परिणाम दे सकता है। यदि हम आय की बात करें तो साल का दूसरा हिस्सा काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। क्योंकि, साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक आपके लाभ भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे। अतः आमदनी और आय मामले में आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं! लेकिन मई महीने के मध्य भाग के बाद लाभ भाव का स्वामी पंचम भाव में जाकर लाभ भाव पर नजर रखेगा जो कि, आपको अच्छा लाभ करवाने का प्रयत्न करेगा। यानी की आर्थिक रूप से साल का पहला हिस्सा औसत तो वहीं साल का दूसरा हिस्सा बहुत अच्छा रह सकता है।
यदि हम, बचत की बात करें तो, यह साल कुछ हद तक कमजोर रह सकता है।क्योंकि, महीने की शुरुआत से लेकर मई महीने तक आपके धन भाव पर राहु का प्रभाव रहेगा। वहीं मार्च के महीने से लेकर आगे के समय में धन भाव पर शनि का प्रभाव रहेगा। ये दोनों ही स्थिति में धन की बचत के मामले में समय होगी। ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस वर्ष बचत करना थोड़ा सा कठिन रहेगा। कहने का तात्पर्य यह कि यह साल कमाई के दृष्टिकोण से सामान्य तौर पर अच्छा तो वहीं बचत के दृष्टिकोण से कमजोर रह सकता है। इसलिए आर्थिक मामले में इस साल आपको औसत परिणाम ही प्राप्त होंगे।
कुंभ राशिफल साल 2025- प्रेम जीवन(love life)
कुंभ वार्षिक राशिफल 2025 में, प्रेम प्रसंग के मामले में यह साल कुंभ जातकों को औसत या औसत से अच्छे परिणाम दे सकता है। क्योंकि, पंचम भाव के स्वामी बुध का गोचर साल के अधिकांश समय आपके सकारात्मक पक्ष में रहेगा। वहीं प्रेम संबंधों के कारक ग्रह शुक्र का गोचर भी साल के अधिकांश समय आपको अनुकूल परिणाम देगा।अतः इस वर्ष किसी गृह का नकारात्मक प्रभाव लंबे समय तक पंचम भाव पर प्रत्यक्ष रूप से नहीं पड़ रहा है।
हमारे आचार्य, राहु की पंचम दृष्टि को मानते हैं, जिसके अनुसार मई माह के बाद आपस में बीच-बीच में संदेह के चलते सम्बन्ध में कुछ उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं! क्योंकि मई महीने के मध्य के बाद से लेकर बाकी के समय में पंचम भाव पर बृहस्पति का गोचर रहेगा जो प्रेम संबंधों में अच्छी खासी अनुकूलता दे सकता है। इसलिए, कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी। इस तरह से साल 2025 प्रेम संबंध के लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकता है। कुंभ राशिफल 2025 के अनुसार बीच-बीच में कुछ परेशानियां के आने के योग भी प्रतीत हो रहे हैं इसलिए हम प्रेम संबंध के लिए साल को औसत या औसत से बेहतर मान रहे हैं।
कुंभ राशिफल साल 2025- विवाह व वैवाहिक जीवन
अब हम कुंभ जातकों के साल 2025 में, विवाह व वैवाहिक जीवन पर चर्चा करेंगे! कुम्भ राशि, जिन जातकों की आयु विवाह की हो चुकी है या जो जातक विवाह के लिए कोशिश कर रहे हैं तो उनके लिए यह साल सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम लेकर आएगा। हालाँकि, साल का दूसरा हिस्सा अधिक श्रेष्ठ व अच्छे परिणाम वाला है लेकिन साल के पहले हिस्से को भी हम अनुकूल ही मानेंगे। कोशिश करने पर सगाई या विवाह संबंधी बातें पहले हिस्से में भी आगे बढ़ सकती है लेकिन मई महीने के मध्य भाग के बाद परिणाम काफी सार्थक और अनुकूल रहने की संभावनाएं हैं। अर्थात विवाह से संबंधित मामलों के लिए यह साल अच्छा है। तुलना करें तो साल का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छा है।
वहीं वैवाहिक जीवन के लिए इस साल को हम थोड़ा सा कमजोर कह सकते हैं। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि का सप्तम भाव में प्रभाव वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां दे सकता है। अप्रैल से लेकर मई महीने तक सामान्य तौर पर अनुकूलता बने रहने की संभावनाएं हैं लेकिन बाद में सप्तम भाव पर राहु केतु के प्रभाव के चलते कुछ न कुछ विसंगतियां देखने को मिल सकती हैं। ऐसे में एक दूसरे के स्वास्थ्य और एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना जरूरी रहेगा।कुंभ राशिफल 2025 के अनुसार, ये साल विवाह से संबंधित मामलों के लिए सामान्य तौर पर अच्छा है लेकिन वैवाहिक जीवन में अनुकूलता बनाए रखने के लिए आपको सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता रहेगी।
साल 2025 में कुंभ राशि वालों के लिए उपाय
यदि कुंभ राशि के जातकों को अपने जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो, तो आप इन आसान उपायों को करें! जो है…
- असली नीलम रत्न धारण करने से कुंभ राशि के जातकों को सभी ग्रहों से सम्बन्धित सकारात्मक लाभ मिलते हैं और जीवन के विभिन्न पहलुओं में उत्कृष्ट स्थिरता और सफलता प्राप्त होती है।
- इसके साथ ही, दान करने से मन शांत होता है अतः कुंभ जातकों को अपने दयालु स्वभाव के अनुरूप होने और अपने कर्म में सुधार करने के लिए किसी भी संगठनों को नियमित रूप से दान अवश्य करना चाहिए।
- यदि किसी कारण बहुत तनाव और मानसिक अशांति है तो, योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, निश्चित लाभ होगा
- इसके अलावा, आप शनिवार का दिन शनि ग्रह से संबंधित वस्तुएं जैसे-सरसों का तेल, उड़द दल, कलि वस्त्र या कम्बल, काले तिल आदि का दान करने से लाभ होगा।
- गले में चांदी धारण करें।
FAQS\अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. कुंभ राशि के लिए साल 2025 कैसा रहेगा?
An. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में कुंभ जातकों को, अचानक लाभ के अवसर प्राप्त होने के संकेत हैं! पिछले साल की तुलना में, आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी। संपत्ति में वृद्धि होगी। नौकरी करने वाले जातकों को, कार्यस्थल और परिवार में मान-सम्मान प्राप्त होगा।
Q. स्वास्थ्य की दृष्टि से, कुंभ राशि का साल 2025 कैसा रहेगा?
An. साल 2025 की वार्षिक में, गणना कुंभ राशि के जातकों के स्वास्थ्य पक्ष की बात करें तो, यह साल उनके लिए औसत रहने वाला है! कुछ ग्रहों की स्थिति के कारण कुछ हद तक कमजोर भी रह सकता है। हालांकि, साल के मध्य के बाद परिस्थितियाँ अपेक्षाकृत ठीक हो जाएंगी।
Q. साल 2025 में, कुंभ जातकों को विवाह सम्बन्धी कैसे परिणाम मिलेंगे?
An. कुम्भ राशि, जिन जातकों की आयु विवाह की हो चुकी है या जो जातक विवाह के लिए कोशिश कर रहे हैं तो उनके लिए यह साल सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम लेकर आएगा। हालांकि, साल का दूसरा हिस्सा अधिक श्रेष्ठ व अच्छे परिणाम वाला है लेकिन साल के पहले हिस्से को भी हम अनुकूल ही मानेंगे।
Q. साल 2025, कुंभ राशि के प्रेम संबंध के लिए कैसा होगा?
An. कुंभ वार्षिक राशिफल 2025 में, प्रेम प्रसंग के मामले में यह साल कुंभ जातकों को औसत या औसत से अच्छे परिणाम दे सकता है। क्योंकि, पंचम भाव के स्वामी बुध का गोचर साल के अधिकांश समय आपके सकारात्मक पक्ष में रहेगा। वहीं प्रेम संबंधों के कारक ग्रह शुक्र का गोचर भी साल के अधिकांश समय आपको अनुकूल परिणाम देगा।
Must Read: Yearly Predictions of 2025