मंगल वृषभ में मार्गी: 13 जनवरी 2023 – वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी नौ ग्रहों में सेनापति कहे जाने वाले ‘मंगल’ को एक क्रूर ग्रह माना गया है। शास्त्रों में मंगल देव को साहस, ऊर्जा, भूमि और विवाह का सूचक माना जाता है। इसी कारण ये देखा गया है कि जातक की कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ हो, तो उस व्यक्ति को अपने जीवन में अनेक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। वहीं इसके विपरीत अगर मंगल शुभ स्थिति में हो तो उसका जीवन में सब मंगल ही मंगल होता है।
अब घर बैठे पाएं देश के जाने-माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल !
13 जनवरी 2023 को वृषभ में होंगे मंगल मार्गी
अब जल्द ही नव वर्ष 2023 प्रारंभ होने वाला है और इस वर्ष के प्रथम माह यानी जनवरी 2023 में मंगल देव मार्गी होने जा रहे हैं। भविष्यफल 2023 के आकड़ों को समझें तो, मंगल ग्रह 13 जनवरी 2023 को प्रातः काल 12 बजकर 07 मिनट पर वृष राशि में मार्गी होने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव करीब-करीब सभी 12 राशियों पर देखने को मिल सकता है।
मंगल भवन के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्यों के मत अनुसार, मंगल का वृषभ में ये मार्गी सबसे अधिक तीन राशियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। जिसके प्रभाव से न केवल मंगल की ये स्थिति इन तीन राशियों के जातक को झोली भरकर खुशियाँ देंगी, बल्कि ये समयावधि उनके लिए अधिक भाग्यशाली सिद्ध होगी। तो चलिए इस चर्चा को जारी रखते हुए अब बात करते हैं उन तीनों राशियों के बारे में विस्तार से:-
अपनी कुंडली में बनाएं मंगल को शुभ ! मंगल भवन के प्रमाणित ज्योतिषी सुझाएंगे कारगर उपाय।
मंगल वृषभ में मार्गी: अब खुलेंगे इन 3 राशियों के बंद किस्मत के दरवाज़े
- कर्क राशि
मंगल वृषभ राशि में मार्गी होते हुए आपकी राशि के एकादश भाव को प्रभावित करेंगे। जिसके परिणामस्वरूप कर्क राशि के जातकों को शुभ व लाभकारी फल प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाएगी। काल पुरुष कुंडली के अनुसार एकादश भाव को धन एवं लाभ का भाव माना गया है। ऐसे में मंगल की इस भाव में मार्गी स्थिति कर्क जातक के लिए धन अर्जित करने के नए-नए मार्गों को खोलेगी। इससे उन्हें अपने जीवन में धन कमाने व सफल बनाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इस दौरान जातक द्वारा किया गया पूर्व के परिश्रम सफल होंगे। इसलिए अपनी मेहनत जारी रखें, क्योंकि तभी आप खूब धन लाभ कर सकेंगे। यदि आप व्यापार करते हैं तो, व्यापार में निवेश से भी मंगल देव की कृपा से आपके लिए लाभ प्राप्ति के शुभ योग बनते दिखाई देंगे।
- सिंह राशि
13 जनवरी 2023 को मंगल ग्रह का मार्गी आपकी राशि के कर्म यानी दशम भाव में होगा। जिसके फलस्वरूप सिंह राशि को अपने करियर व कार्यक्षेत्र में अत्यंत भाग्यशाली अवसर प्राप्त हो सकेंगे। ये अवधि आपको नई जॉब के लिए कई सुनहरे ऑफर देगी। इसके साथ ही आपको व्यापार में भी भरपूर मुनाफा हासिल होगा। वहीं आपके जो भी पूर्व के कार्य पिछले काफी समय से बिगड़ रहे थे तो वह इस बीच बनते नज़र आएंगे।
- कन्या राशि
मार्गी मंगल कन्या राशि के भाग्य यानी नवम भाव में प्रवेश करेंगे। इस कारण मंगल की ये स्थिति कन्या राशि के लिए भी अत्यधिक शुभ साबित होगी। इस समय अवधि में जातकों को अपनी किस्मत का संपूर्ण साथ मिलेगा। कुछ व्यापारी जातकों को व्यापार के सिलसिले से यात्रा पर पड़ सकता है, जहां वे कई अनुकूल अवसर हांसिल करने में सफल रहेंगे। इसके साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र या निजी जीवन से जुड़ा कोई शुभ समाचार भी प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं।
आपकी राशि पर कैसा पड़ेगा मार्गी मंगल का प्रभाव ! जानें अपनी व्यक्तिगत कुंडली के आधार पर हमारे ज्योतिषियों से।