Venus in 1st house | कुंडली के प्रथम भाव में शुक्र ग्रह के प्रभाव से बड़ेगा प्रेम व कला के प्रति रूचि

शुक्र ग्रह

कुंडली के पहले भाव में शुक्र ग्रह (Venus in 1st house)

वैदिक ज्योतिष की गणना में, जिस जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह प्रथम भाव में बैठे हो तो, ऐसे जातक एक श्रेष्ठ चित्रकार, गायक, नर्तक, कलाकार या अभिनेता आदि बन सकते है। यदि इस भाव में शुक्र बली हो तो- जातक का वैवाहिक जीवन सुखी होता है। यह दाम्पत्य जोड़े के बीच प्रेम की भावना को बढ़ाता है। वहीं प्रेमी जोड़ें के जीवन में रोमांस में वृद्धि करता है।

हमारी ज्योतिष शास्त्र में निपूर्ण ‘आचार्य वंदना जीके अनुसार, शुक्र ग्रह कुंडली में स्थित समस्त 12 भावों पर अपना प्रभाव अलग-अलग डालते है। इन प्रभावों का असर मानव जीवन पर प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त शुक्र एक शुभ ग्रह है, परंतु यदि शुक्र कुंडली में मजबूत होता है तो जातकों को इसके अच्छे परिणाम मिलते हैं वहीं  कमजोर होने पर यह अशुभ फल देता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि शुक्र ग्रह,  विभिन्न भावों पर किस तरह अपना फल देते है –

पहले भाव में शुक्र ग्रह: परिचय 

ज्योतिष में, शुक्र ग्रह को सौंदर्य, विवाह और जीवन के सभी भौतिक सुखों का कारक माना जाता है। इस ग्रह के कुंडली के पहले यानी प्रथम भाव में मौजूद होने से जातकों को बहुत प्रशंसा प्राप्त होती है साथ ही ऐसे जातक आकर्षक भी होते हैं। जहां, ऐसे जातक अक्सर तारीफ और प्रशंसा के काबिल होते हैं वहीं परिणामस्वरूप, ये जातक कुछ अभिमानी भी प्रतीत होते हैं। यदि कोई उन्हें नापसंद करता है, तो ये नाराज हो तथा उनसे दोबारा बात करना पसंद नही करते है।

जन्म कुंडली में,  शुक्र ग्रह के प्रभाव में, ऐसे जातकों को रिश्ते में रहना पसंद होता है और उन्हें एक साथी की जरूरत होती है, अतः ऐसे जातक अपने प्रेम को किसी भी हालत में स्वयं से दूर नहीं करना चाहते भले ही वे अपने रिश्ते से खुश हो या न हो। इसके साथ ये जातक अत्यधिक प्रेरक और आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं और इन्हें शायद ही कभी चीजों को अपनी इच्छा अनुसार पूरा करने में समस्या आती है।

प्रथम भाव में शुक्र ग्रह के  शुभ तथा अशुभ प्रभाव  

पहले भाव में शुक्र ग्रह का प्रभाव, जातक को सुंदरता प्रदान करता है। ऐसे जातक कीर्तिमान और तेजस्वी होते हैं। रंग-रूप में ये जातक साफ रंग के होते है और शारीरिक रूप से भी ये जातक स्वस्थ, निरोगी और दीर्घायु होते हैं। ऐसे जातक  स्वच्छता के साथ रहने वाले और अच्छे वस्त्रों के शौकीन होते हैं। इसके साथ ही शुक्र के प्रभाव इन जातकों की रुचि गायन, वादन और चित्रकला या कला के क्षेत्र में हो सकती है। भौतिक साधनों के साथ-साथ इनके पास आभूषण भी पर्याप्त मात्रा में होने चाहिए।

ज्योतिष के अनुसार, ऐसे जातक राजाओं के समान- प्रतापी, कुलभूषण और पराक्रमी होते हैं। इसके अलावा इन जातकों की रुचि, काम क्रीड़ा और विलासिता में भी हो सकती है। इन जातकों को अपने   अधिक वाचालता पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होती है। ऐसे जातक शुक्र के शुभ प्रभाव के कारण ऐसे जातक यशस्वी तो होते ही है साथ ही वें एक अच्छे कवि, नाटककार, उपन्यासकार, गायक और चित्रकार भी हो सकते है। 

प्रथम भाव और शुक्र के गुण के कारण ऐसे जातक एक विनम्र, सुशील-सभ्य और धर्मात्मा स्वभाव के होंगे। ऐसे जातक शिल्पकला में निपुण और काव्यशास्त्र के परिशीलन का आनंद लेने वाले व्यक्ति होते हैं। साथ ही ऐसे जातक शुभ तथा मीठा बोलने वाले, उपदेशक, आनंदी और स्नेह से भरे स्वभाव के होते हैं। इसके अलावा इन जातकों को आप अनेक कलाओं जैसे- कुशल, सभी कामों में चतुर, सर्वप्रिय, विद्वान और गणितज्ञ में निपूर्ण पाएंगे।

पहले भाव में शुक ग्रह : अन्य क्षेत्रों पर प्रभाव तथा रुचि  

  1. विविधता में रूचि 
  • प्रथम भाव में शुक्र ग्रह अच्छे प्रभाव में, जातक सुन्दर, प्रभावशाली, सुरुचिपूर्ण, मिलनसार और हमेशा जिन्दगी को पूर्णतः जीने के लिए जाने जाते हैं। 
  • ये जातक अपनी सामाजिकता, लोकप्रियता, और कलात्मक क्षमताओं को सदैव स्वयं के माध्यम से ही व्यक्त करते हैं।
  • शुक्र जब पहले भाव में विराजमान हो तो ऐसे जातक भावुक, प्रेम करने वाले तथा बहादुर होते हैं। उन्हें विविधता पसंद होती है और ये ऐसे मित्र बनाना पसंद करते हैं जो हमेशा उनका साथ दें तथा सम्मान व सराहना करें। 
  • चूंकि ये जातक फैशन, संगीत और लेखन कार्य के शौक़ीन होते हैं, इसलिए इन्हे स्वयं को कलात्मक रूप से व्यक्त करना भी अच्छा लगता है ऐसे लोग अपनी बातों से अन्य लोगों का दिल तुरंत जीत लेते हैं।  
  • इसके साथ ही इनका व्यक्तित्व भी बहुत आकर्षक और चुंबकीय होता है। इनकी उम्र के मां से ऐसे लोग सदैव निश्चित रूप से आकर्षक ही लगते हैं।
  • ऐसे जातक अपने जीवन में प्रेम को अधिक महत्व देते हैं कि जब ये अकेले होते हैं तब किसी रिश्ते को शुरू करने के लिए या विपरीत लिंग के किसी व्यक्ति के साथ जुडऩे हेतु पहल करने से पीछे नहीं हटते। 
  • ऐसे जातक चाहे कुछ भी पहनें पर हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर ही लेते हैं। विशेष रूप से उनका जो इनके प्रत्येक गतिविधियों पर नज़र रखते हैं।
  1.  स्वयं का महत्व – आवश्यक है
  • ज्योतिष में, सुंदरता और प्रेम का प्रतीक माने जाने वाले, शुक्र  ग्रह जातकों की कुंडली में अन्य ग्रहों के साथ होने पर, यह तय करता है कि दूसरे लोग क्या चाहते हैं और क्या पसंद करते है। इतना ही नहीं शुक्र ग्रह जातकों की राशियों के अनुसार भी उनकी सोच को प्रभावित करता है।
  • पहले भाव में शुक्र ग्रह वाले जातक बहुत भाग्यशाली होते हैं क्योंकि यह ग्रह उस जातक के लग्न के साथ पूरी तरह से समावेश होता है। इस भाव के माध्यम से  जातक के व्यक्तित्व, आत्म-धारणा और अहंकार के बारे में भी पता लगाया जा सकता है।
  • शुक्र के इस भाव में होने से प्रभावित जातक, इस बात को लेकर बहुत चिंतित हो सकते हैं कि दूसरे लोगों की उनके बारे में क्या सोच है, इस चिंता को अधिक आत्म-प्रेम के साथ दूर किया जा सकता है लेकिन शुक्र ग्रह अपने सही स्थान में हो तो; उन्हें ऐसा करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
  • हालांकि, जब शुक्र कुंडली के पहले भाव विराजमान होता है, तो ऐसे लोग दूसरों के प्रति बहुत उदार, ध्यान रखने वाले और दयालु होते हैं, और साथ हो इनका आकर्षित व्यक्तित्व लोगो को सहजता से अपनी ओर आकर्षित करता है। 
  • अन्य लोगों के द्वारा उन्हें बहुत प्यार मिलता हैं और जो प्रेम वें दूसरों को देते हैं उतना ही उन्हें बदले में भी मिलता है।
शुक्र ग्रह

       3.   शांतिप्रिय व्यक्तित्व

  • शुक्र को शास्त्रों में विलासिता, सभी सुरुचिपूर्ण और सुंदरता युक्त चीजों की देवी माना जाता है। यह जातक के पहले भाव, में प्रेम को प्रतिबिंबित करता है क्योंकि यह ग्रह जातक की कुंडली में अपनी स्थिति के अनुसार यह तय करता है कि वे किस प्रकार प्रेम पाएँगे और देंगे।
  • ज्योतिष में, शुक्र ग्रह को जातकों, की गृहस्थी बसाने की इच्छा हेतु भी बहुत महत्वपूर्ण कारक माना गया है। 
  • जो जातक आकर्षक होते है वें शुक्र ग्रह के प्रभाव से  सबसे अधिक प्रभावित होते है, क्योंकि करिश्माई (जादुई) व्यक्तित्व स्वभाव में बहुत शक्ति होती है।
  • प्रथम भाव में शुक्र के प्रभाव में, जातक को लाड़-प्यार भी बहुत मिलता है साथ ही ये थोड़े बिगड़े प्रवृत्ति के हो सकते हैं, मुख्य रूप उनकी युवावस्था में । ऐसे लोग स्वयं को सुख-साधन में रखना चाहते हैं और उन्हें जीवन में शांति की तलाश रहती है।
  • जब शुक्र ग्रह सभी की जन्म कुंडली में अपने अलग-अलग गुणों में होता है तो कुछ जातक को जीवन में भौतिकवादी होना अधिक पसंद होता है और ऐसे जातक अपने ख्यालों में ही खोये रहते हैं। ऐसे लोग जीवन में घटित होने वाली दुःख या तकलीफों से सदैव बचने हेतु प्रयासरत और मेहनत की बजाय आराम से कार्य को करने में विश्वास रखते हैं। 
  • शुक्र के स्थति होने के कारण ऐसे लोगों को विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करना अच्छा लगता है और ये लोग अपने जीवन को यथासंभव आसान बनाना भी पसंद करते हैं।
  • अन्य लोगों द्वारा भी इनकी उपस्थिति महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि ये शांत और विश्वास के पात्र होते हैं। यदि ऐसे लोग कला में प्रतिभाशाली होते है तो उत्कृष्ट अभिनेता, गायक या डिजाइनर बन सकते हैं।

क्या आपकी कुंडली में भी ग्रहों का अनुकूल फल मिल रहा है जाने के लिए सम्पर्क करें ‘मंगल भवन’।

  

 4  . आवश्यकता से अधिक उद्देश्य का होना

  • वैसे तो शुक्र ग्रह जातक को शुभ फल ही देते हैं; परन्तु अगर आलोचनात्मक ढंग से देखें तो इस भाव में यह भूमिका शुक्र के लिए आदर्श होती है कि जातकों को जीवन के प्रारंभ में लाभ का अवसर दिया जाए और नई ऊर्जा प्रदान की जाए , जिसके साथ वे जातक पूरे जीवन भर काम कर सकें और सफलता हासिल कर सकें।
  •  शुक्र का यह जातक के प्रति, ऐसा है जैसे- प्रेम और सुंदरता की देवी अपने नियंत्रण में आने वाली प्रत्येक वस्तु अपने जातकों को प्रदान करना चाहती हो, जिनके पास पहले भाव घर सब कुछ है।
  • अपने आकर्षक व्यक्तित्व,  विनम्र और जीवन जीने के ढंग के कारण इस भाव में यह भी ज्ञात किया जाता है कि लोग परस्पर कैसे संवाद करेंगे, दूसरों के सामने वे किस तरह की पेश आते हैं  और उनकी सच्ची इच्छाएं क्या हैं। इन जातकों को प्रत्येक शुभ अवसरों पर बहुत प्रेम तथा सम्मान दिया जाएगा, क्योंकि वे गर्मजोशी और मिलनसार स्वभाव के होते हैं।
  • शुक्र ग्रह जातक के व्यक्तित्व को तो प्रभावित करता ही है, साथ ही उनका दूसरों के प्रति आचरण तथा रिश्तों को किस प्रकार आकार देते हैं, यह भी प्रभावित करते हैं। 
  • पहले भाव में शुक्र वाले जातक अपने आप को स्थिति के अनुरूप को ढालने वाले होते हैं और अपने प्रियजनों को खुश रखने और सद्भाव तथा प्रेम बनाए रखने के लिए समझौता करने हेतु भी तैयार रहते हैं।
  • ज्योतिष के अनुसार,  ऐसे जातकों को आत्म-जागरूक होने और यह जानने की आवश्यकता है कि ये कैसे बाहरी उत्तेजनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जाती हैं। ऐसे जातक कल्पनाशील होने के साथ-साथ आधुनिक होते हैं और कला प्रेमी लोगों के साथ उनका अच्छा तालमेल होता हैं।
  • अन्य लोग, अक्सर उनकी स्वाभाविकता और सुंदरता के कारण इनकी ओर सहज आकर्षित हो जाते हैं और इनका व्यक्तित्व अक्सर एक विशेष परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 
  • इन जातकों हेतु हद से ज़्यादा आत्ममोह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है जो तुच्छ गतिविधियों में सम्मिलित होना चाहते हैं। यह उनकी असुरक्षा या अकेलेपन की भावनाओं के कारण हो सकता है।

समापन

अंत में हम यह कह सकते हैं कि प्रथम भाव में शुक्र ग्रह,  के प्रभाव के कारण, ऐसे जातकों के साथ रहना, दूसरों के लिए चुनौती हो सकता है; परन्तु जब आप उनके साथ रहेंगे तब यह महसूस करेंगे कि, आप एक अच्छे और सच्चे जीवन साथी से मिल चुके हैं। हालांकि, इसमें कुछ समय लग सकता है परन्तु धैर्य के साथ आप समझ जाएंगे कि जिनके साथ आप हैं उनके साथ बहुत अधिक खुश भी रहेंगे।

ज्योतिष के अनुसार, यदि आपने किसी के साथ दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की है, तो सावधान रहें और रिश्ते के प्रति वफादार रहें। ऐसे जातकों को अपने आकर्षक व्यक्तित्व तथा अपने मोहित कर देने वाले आकर्षण को बनाए रखने की सलाह दी जाती है जिससे वें, अपने पूरे जीवन के लिए एक शक्तिशाली व्यक्ति बनकर उभरेंगे। इसके साथ ही स्वार्थ तथा अहंकार से बचने की सलाह भी दी जाएगी।

शुक ग्रह पहले भाव से संबंधित कुछ सवाल तथा उनके जवाब – FAQ


Q- प्रथम भाव में शुक्र का क्या अर्थ है?

An- वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली के पहले भाव में शुक्र एक शुभ तथा लाभकारी ग्रह माना जाता है। अगर जातक की कुंडली के पहले भाव में शुक्र विराजमान है तो इसका यह अर्थ है कि जातक दीर्घायु, सुंदर, जीवन के सभी सुख-सुविधाओं वाला और एक शानदार वक्ता होता है।

Q- शुक्र के लिए कौन सा भाव अशुभ होता है?

An- शनि, बुध और केतु शुक्र ग्रह के सहयोगी होते हैं लेकिन सूर्य, चंद्रमा और राहु प्रतिद्वंद्वी हैं। पहले, छठे और नौवें भाव को शुक्र के लिए शुभ स्थान नहीं माना जाता है, लेकिन शुक्र की दशा के लिए उपाय किए जा सकते हैं।

Q- कुंडली में शुक्र ग्रह उच्च का हो तो क्या होता है?

An- शुक्र ग्रह को प्रेम, वैभव, यश का कारक माना जाता है। जिनका शुक्र उच्च का होता है ऐसे जातक प्रेम विवाह करते हैं। और न सिर्फ प्रेम विवाह करते हैं बल्कि एक सफल वैवाहिक जीवन भी व्यतीत करते हैं।

 Q- कुंडली में प्रथम भाव किसका होता है?

An- कुंडली के प्रथम भाव को लग्न भाव कहा जाता है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *