शनि गोचर 2023: जानें इस नववर्ष कब-कब होगा शनि का राशि परिवर्तन !

शनि गोचर 2023

शनि गोचर 2023

शनि गोचर 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि सभी नौ ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है। विभिन्न विद्वानों के मतानुसार जब शनि किसी राशि में जाते हैं तो उसे ‘शनि गोचर’ कहा जाता है। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है। ये परिवर्तन जातक के लिए सुखद या दुखद हो सकते हैं। 

एस्ट्रोलॉजर से चैट करने के लिए: यहां क्लिक करें !

शनि गोचर 2023: Shani Gochar 2023 

राशिफल 2023 के अनुसार, आने वाले नववर्ष में शुरुआत में ही शनि का राशि परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस आर्टिकल में हमने आगामी वर्ष 2023 के शनि ग्रह की स्थिति का गहन अध्ययन कर पाठकों के लिए शनि का इस वर्ष होने वाला हर छोटा-बड़ा राशि परिवर्तन ‘शनि गोचर 2023’ के माध्यम से बताने का प्रयत्न किया है। ताकि शनि की स्थिति के अनुसार आप अपने भविष्य के प्रति सावधानी बरतते हुए अधिक सचेत हो सकें। 

नौकरी या व्यापार ? किस क्षेत्र में मिलेगी सफलता अपार ! जानने के लिए अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फ़ोन पर बात !

वर्ष 2023 (शनि गोचर की तिथि एवं समय काल)

शनि का स्थान परिवर्तन 2023   तिथि समय 
शनि का कुंभ राशि में गोचर 17 जनवरी, 2023शाम 5 बजकर 04 मिनट पर 
कुंभ में शनि अस्त 30  जनवरी, 2023प्रातःकाल 12 बजकर 02 मिनट पर
कुंभ में शनि उदय   6  मार्च,  2023रात्रि 11 बजकर 36 मिनट पर
कुंभ में शनि वक्री   17  जून,  2023रात्रि 10 बजकर 48 मिनट पर
कुंभ में शनि मार्गी   4 नवंबर, 2023सुबह 08 बजकर 26 मिनट पर

पढ़ें: शनि साढ़ेसाती के प्रभाव से सावधान ! होने जा रहा है 17 जनवरी को कुंभ में शनि का गोचर ।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए अभी क्लिक करें: मंगल भवन

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *