बुध गोचर 2024: कैसे धनु राशि में हो सकता है आपके लिए महत्वपूर्ण बदलाव?

बुध गोचर 2024

Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को सभी ग्रहों के राजकुमार की संज्ञा दी जाती है। यह अपना आधिपत्य मिथुन और कन्या राशि पर रखते है।  इसके साथ ही बुध अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्रों के स्वामी माने जाते हैं। किसी भी जातक की जन्म कुंडली में बुध की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है। वैसे तो बुध से प्रभावित जातक शारीरिक रूप से अधिक शक्तिशाली नहीं होते, परन्तु ऐसे जातक मानसिक रुप से बहुत उर्जावान व तीव्र बुद्धि के होते हैं जो बड़े से बड़े विरोधी का सामना करने की ताकत रखते हैं। 

साल 2024 में ज्योतिष गणना के अनुसार, बुध दिनांक 07 जनवरी को रात 10 बजकर 04 मिनट पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करेंगे। और इसी राशि में बुध 1 फरवरी तक विराजमान रहेंगे। इसके बाद बुध का गोचर 20 जनवरी को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और 30 जनवरी को उत्तरषाढ़ा नक्षत्र में होगा। 

‘मंगल भवन’ के इस लेख में आइए अब हम जानते हैं बुध के गोचर, साल 2024 में अन्य राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा-  

Table of Contents

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह माने जाते हैं। जो कि जातक के जीवन में अंतर्दृष्टि, याददाश्त और सीखने की क्षमता को दर्शाता है। इसके साथ ही, यह मानव की तंत्रिका तंत्र, अन्य चीज़ों को ग्रहण करने की क्षमता, वाणी, भाषा और बैंकिंग से जुड़े क्षेत्रों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। हालांकि, 2024 में अब बुध देव, राशि चक्र धनु राशि में विराजमान होने जा रहे है। जो कि अपने उग्र और मर्दाना स्वभाव के लिए जानी जाती है। 

वैदिक ज्योतिष में धनु राशि को समृद्धि, प्रेरणा, ज्ञान और सौभाग्य का प्रतीक कहा गया है। ऐसे में, हमारे अनुभवी ज्योतिषों के अनुसार बुध के गोचर को साल 2024 के लिए शानदार समय कहा जाएगा और इस दौरान जातक आसानी से दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होते हैं। लेकिन, धनु राशि में बैठे बुध जातकों के जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं यह कुंडली में बुध की दशा और स्थिति पर निर्भर करता है। धनु राशि के साथ बुध का गोचर अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा आइए विस्तार से चर्चा करते हैं- 

साल 2024 में बुध ग्रह मेष राशि के तीसरे व छठवें भाव में स्वामी हैं जो कि गोचर के दौरान नौवें भाव में विराजित होंगे। जिसके प्रभाव से जातक के कार्यक्षेत्र में काम को सराहनीय प्रशंसा मिलेगी और आप दूसरों के बीच प्रशंसा के पात्र बनेंगे। यदि आपने किसी कार्य की सफलता हेतु बहुत परिश्रम किया है तो उस कार्य को भी सफलता जरूर मिलेगी। इसके साथ दूसरों के प्रति आपके स्वभाव और सोच में परिवर्तन आएगा जिससे कि जीवन में आपको काफी तरक्की मिलेगी। 

साथ ही सामाजिकता का विकास होगा। जिससे समाज के लोगो से मेल-जोल बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में मार्केटिंग या बाहर कार्य करने वाले जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा। इस समय शत्रु का भय नहीं रहेगा। ज्योतिष द्वारा बताया गया यह सरल उपाय जरूर करें- 

  • बुधवार के दिन भगवान गणेश जी को हरे मूंग व गुड़ का भोग लगाए। 
  • किसी भी किन्नर को सुहाग की सामग्री भेंट करने से लाभ होगा। 

ज्योतिष शास्त्र में, वृषभ राशि में बुध दूसरे व पांचवें भाव के स्वामी होते हैं। 2024 के गोचर के अनुसार वे कुंडली के आठवें भाव में विराजित होंगे। जिससे कि जातक की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपको धन से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी। इसके साथ ही जो जातक उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की योजना कर रहे हैं, उनके लिए ये समय श्रेष्ठ है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा और उन्हें अच्छे परिणाम भी प्राप्त होंगे। पारिवारिक सम्बन्ध भी मधुरता के साथ रहेंगे, अपने जीवनसाथी और पार्टनर के बीच आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 

  • बुधवार के दिन अभिमंत्रित किए हुए श्वेतार्क गणपति को अपने मंदिर अथवा तिजोरी में स्थापित करें, भाग्य व आर्थिक समृद्धि की वृद्धि होगी। 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध मिथुन राशि में चौथे भाव के स्वामी हैं परन्तु साल 2024 गोचर के दौरान वें मिथुन राशि में सातवें भाव में विराजित होंगे। जिसके प्रभाव से जातक को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। नौकरी व कार्यक्षेत्र की बात करें तो  इस समय आपको कोई नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के अवसर मिलेंगे । अचानक ही किसी स्रोत से धन लाभ के भी अच्छे योग हैं। इसके साथ ही शेयर मार्किट या भूमि (प्रॉपर्टी) में निवेश करने पर भी लाभ होगा। किसी मित्र या दूर का रिश्तेदार के माध्यम से शुभ समाचार मिलने के संकेत है। इसके अलावा जमीन-जायदाद से संबंधित किसी मुद्दे को लेकर सतर्क रहना होगा, परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।  

  • सप्ताह के बुधवार के दिन, हरा रंग का 1 मीटर कपड़े में , हरे मूँग, सौंफ, नारियल, पूजा वाली  सुपारी, गुड़ व  सिंदूर, गणेश अथर्वशीर्ष की पुस्तक, पास के किसी भी गणेश मंदिर में अर्पित करने से लाभ होगा।

वैसे तो कर्क राशि में, बुध ग्रह कुंडली के तीसरे भाव और बारहवें भाव के स्वामी हैं परन्तु साल के गोचर के दौरान बुध कर्क राशि में छठवें भाव में विराजित हैं। ज्योतिष के अनुसार, इन जातकों को विदेशी स्रोत से लाभ प्राप्त होने के योग हैं इसके अलावा फिर विदेश से कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। यदि जातक कोई नया व्यवसाय या व्यापार शुरू करने के विचार में है तो जातकों के लिए ये समय काफी लाभकारी है। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों व छोटे भाई बहनों का भी पूरा सहयोग मिलेगा। 

वैवाहिक जीवन भी शुभ संकेतों के साथ गतिशील रहेगा व जीवनसाथी की सफलता परिवार में खुशियों को आमंत्रित करेगी। ज्योतिष द्वारा अपने रिश्ते में किसी भी प्रकार का अहंकार ना आने दें अन्यथा बनी हुई बात के बिगड़ने का भय रहेगा। कार्यस्थल पर अधिकारी वर्ग आपके द्वारा किए गए काम की प्रशंसा करेंगे। 

  • बुधवार के दिन हरे मूंग, घी, हरा कपड़ा, चांदी, फूल, कांसे का बर्तन, हाथी दांत और कपूर का दान आपके लिए लाभकारी होगा।  

सिंह राशि में बुध दूसरे भाव व ग्यारहवें भाव में विराजमान होते हैं लेकिन साल 2024 के बुध गोचर के अनुसार बुध इस राशि में पांचवें भाव में विराजित होंगें। जो कि जातक की आर्थिक स्थिति के लिए सही नहीं मानी जाएगी। यदि जातक इस समय कोई विशेष निवेश करने के विचार में हैं तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित करना ही अच्छा होगा। साथ ही अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह है अन्यथा आप आर्थिक तंगी के शिकार हो सकते हैं। किसी प्रकार के आपसी मतभेद से बचें और इस समय किसी भी मामले में अपनी राय न दें, क्योंकि इस समय आपके द्वारा बोला गया कोई शब्द आपको परेशानी में भी डाल सकता है।  किसी बड़े सहकर्मी के साथ विवाद की स्थिति भी बन सकती है, इसलिए कोशिश करे अपने कार्य पर ध्यान केन्द्रित कर स्वयं को वाद-विवाद के विषयों से दूर ही रखें।  

  • बुधवार को 11 नारियल की माला या 11 नारियल, भगवान गणेश जी को अर्पित करने से धन संबंधी परेशानी दूर होगी।  

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध कन्या राशि के दसवें भाव के स्वामी होते हैं परन्तु साल 2024 में बुध गोचर के दौरान इस राशि के चौथे भाव में विराजित होंगे। इस गोचर के प्रभाव में उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए ये समय काफी अच्छा है।  आपको नए विचार आएंगें और जीवन में ज्ञान की प्राप्ति होगी जिससे कुछ नया सीखने व करने का साहस आएगा। इसके साथ ही यदि कोई जातक नौकरी करते हैं तो यह गोचर आपके लिए भी बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।  जिससे कि जातक को अपने कार्यक्षेत्र में नई संभावनाएं प्राप्त होंगी और आय में वृद्धि होगी।  साथ ही पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा; और पार्टनर व बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता पाएंगे।  यदि कोई अच्छा अवसर मिल रहा हो तो हाथ से ना जाने दें। इसके साथ गोचर के अच्छे प्रभाव से आपकी रूचि धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों की तरफ अधिक होगी।  

  • बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश के सम्मुख संकटनाशक स्त्रोत का पाठ करने से सभी परेशानियां दूर होती है।  

वैसे तो तुला राशि में बुध नौवें और बारहवें भाव के स्वामी होते हैं लेकिन राशि परिवर्तन करने पर बुध इस राशि के तीसरे भाव में विराजित होंगे। जिससे कि इन जातकों का पारिवारिक जीवन सुखमय व सुख-शांति पूर्वक बीतेगा। यदि जातक घर बदलने या फिर नए घर का निर्माण करने के विचार में है तो इस दिशा में यह सही समय होगा आप आगे बढ़ सकते हैं। इसके साथ आपकी कुशल निर्णायक क्षमता आपको आपके कार्यक्षेत्र में एक विशेष निर्णायक का पद भी प्रदान कर सकती है। अपनी कार्यक्षेत्र व निजी जीवन में अपनी सूझ-बुझ व समझदारी से आगे बढ़ें और किसी भी मसले पर अपनी स्पष्ट राय रखें। किसी दुसरे को कष्ट न हो ऐसे शब्दों का ही प्रयोग न करें।  

  • बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से पैसे से जुड़ी समस्याएं दूर होगी और व्यापार में भी सफलता मिलेगी।   
बुध गोचर 2024

साल 2024 के बुध के राशि परिवर्तन के दौरान वृश्चिक राशि में बुध दूसरे भाव में विराजित होंगे।  जिससे कि जातक अपने लक्ष्य की तरफ अधिक ध्यान दे पाएंगे और सफलता प्राप्त करेंगे। साल का यह गोचर आपके जीवन में बहुत से नए परिवर्तन लेकर आएगा। साथ ही जातक अपने जीवन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए नए प्रयास भी करने होंगें। टेलीकम्यूनिकेशन, मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशन से जुड़े लोगों के लिए ये समय काफी लाभदायक साबित होगा। साथ ही यह समय पारिवारिक जीवन के लिए थोड़ा कष्टदायक हो सकता है। सेहत का खास ख्याल रखें व खान-पान का भी विशेष ध्यान रखें। तनाव न लें। 

  • बुधवार के दिन गणेश सहस्त्रनाम का जाप करने से सभी पाप नष्ट होते है। 

धनु राशि में बुध साल 2024 के गोचर के दौरान दसवें भाव में विराजित होंगे। जिससे की कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को प्रशंसा मिलेगी और आपकी पदोन्नति के मार्ग सशक्त होंगे। साथ ही आर्थिक लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है । व्यवसाय में चार गुना ज्यादा लाभ होगा यदि कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लिया जाए तो,  अन्यथा आप नुकसान के भागीदार भी बन सकते हैं। साथ ही धनु राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान अपनी सेहत का खास ध्यान रखने की सलाह है। छोटी से छोटी बीमारियों को भी अनदेखा ना करें। बात करें पारिवारिक स्तर कि तो इस गोचर का प्रभाव मिलाजुला रहेगा। आने वाली सभी परिस्थितियों में धैर्य के साथ काम लें। 

  • साबूत मूंग के सात दाने, हरा पत्थर, कांसे का गोल टुकड़ा, हरे वस्त्र में लपेटकर बुधवार को बहते जल या नदी में प्रवाहित करें। 
  • भगवान गणेश जी की उपासना करें।  

मकर राशि में बुध ग्रह साल 2024 के गोचर के दौरान बारहवें भाव में विराजित होंगें। जिससे की जातक के सामाजिक मान-सम्मान व पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग है। साथ ही  समाज में आपकी नई पहचान बनेगी और लोगों के साथ आपके संबंध मधुर व योग्य बनेंगे। राजनीति से सम्बंधित कार्य, पुलिस और चिकित्सा संबंधी जैसे सामाजिक कार्यों वाले संस्थानों में आपकी रूचि के कारण आपको इस दिशा में सफलता मिलने के पूरे आसार हैं। अपने मन को स्थिर रखते हुए खुश रहने का प्रयास करें इससे आप हर परिस्थिति में सफलता प्राप्त कर लेंगे। अपने अंदर किसी भी प्रकार का अहंकार का भाव ना आने दें। इसके साथ ही आपको अपने मित्र पक्ष से आने वाले हर अच्छे व बुरे समय में भरपूर साथ मिलेगा।   

  • बुधवार के दिन स्नान के बाद श्री गणेश जी को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाए इससे धन प्राप्ति के योग बनते है। 

कुंभ राशि में बुध पांचवें भाव और आठवें भाव के स्वामी होते हैं जो कि बुध गोचर 2024 के दौरान ग्यारहवें भाव में विराजित होंगें। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्रों के लिए यह समय इस दिशा में अच्छी सफलता देगा। इसके साथ ही आपकी रूचि आध्यात्मिक कार्यों की तरफ विशेष रूप से अधिक रहेगी। आप अपने जीवनसाथी या फिर करीबी मित्र के साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। इसके साथ ही कार्यस्थल पर आपका कार्य की सराहना की जाएगी और आप नयी बुलंदियों को हासिल कर पाएंगे। शत्रु पक्ष का प्रभाव आपके साथ उन पर भारी पड़ेंगे।  

  • मनोकामनाएं पूर्ति के लिए बुधवार के दिन श्री गणेश के मंदिर में दूर्वा व लाल पुष्प श्री गणेश को अर्पित कर ‘ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र के 13 बार जाप करने के पश्चात थोड़ी सी दूर्वा व लाल पुष्प घर ले आएं एवं पूजन कक्ष में रखे।  

मीन राशि के जातकों की कुंडली में बुध  चौथे व सातवें भाव के स्वामी होते हैं लेकिन गोचर के दौरान वें  दसवें भाव में विराजित होंगे। जिसके प्रभाव में आपका अपने जीवनसाथी के साथ अधिक समय व्यतीत होगा और रिश्तें में आपसी मनमुटाव दूर होंगें। ये समय प्रेम संबंध के लिए भी बहुत आनंद दायीं रहेगा।  

साथ ही जातकों के विवाह बंधन में बंधने की भी अच्छी संभावना है। आपको अपने जीवनसाथी या व्यापार में सहभागी से सहायता मिलेगी।  जिससे आपको अच्छा धन लाभ होगा। साथ ही अपने आकर्षक व्यक्तित्व के कारण आकर्षण के केंद्र रहेंगे। भूमि या कोई प्रॉपर्टी बेचने या किराए पर देने की सोच रहे हैं तो इस समय अच्छा लाभ मिल सकता है। साथ ही लम्बे समय से अधूरी इच्छा इस गोचर के दौरान साकार होने की पूरी संभावना रहेगी  जिसमें आपके जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।  

  • बुधवार के दिन व्यापार स्थल पर गणेश जी के साथ श्री यंत्र की स्थापना करने से व्यापार में तरक्की मिलेगी।  


Q. यदि बुध ग्रह धनु राशि में है; तो इसका क्या मतलब है?

An. यदि बुध ग्रह धनु राशि में है, तो ऐसे जातक खुले विचारों वाले, आशावादी और ईमानदार हैं। आप जीवन भर सीखने वाले व्यक्ति हैं जिसे गहरे, दार्शनिक प्रश्नों पर चर्चा करना पसंद है। आपके पास अभिव्यंजक स्वभाव और हास्य की उत्कृष्ट भावना भी है, जो अक्सर आपको पार्टी की जान बना देती है।

Q. धनु राशि वालों का भाग्योदय कब होता है?

An. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, धनु राशि के जातकों का भाग्योदय 14 से लेकर 21 वर्ष तक होता है। उसके बाद 35 से 42 वर्ष की आयु में भाग्योदय होता है। साल 56 से 63 साल की आयु के बीच स्वास्थ्य के प्रति खास ध्यान रखने की आवश्यकता होती है।

Q. क्या बुध गोचर 2024 का गोचर सभी राशियों को प्रभावित करेगा?

An. हां,  बुध गोचर 2024 का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।

Q. मेरी राशि में बुध के गोचर का क्या प्रभाव होगा?

An. कुंभ राशि में बुध पांचवें भाव और आठवें भाव के स्वामी होते हैं जो कि बुध गोचर 2024 के दौरान ग्यारहवें भाव में विराजित होगें।  कार्यस्थल पर आपका कार्य की सराहना की जाएगी और आप नयी बुलंदियों को हासिल कर पाएंगे। शत्रु पक्ष का प्रभाव आपके साथ उन पर भारी पड़ेंगे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *